पटना : पिछले कुछ दिनों से JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अटकलों को देखते हुए आज(22 जनवरी) उपेंद्र कुशवाहा ने खुद जवाब दे दिए हैं. JDU राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा में शामिल होने की ख़बरों को महज अफवाह बताते हुए शांत कर दिया है.
मीडिया को बताया, भाजपा नेता से मिलने का वास्तव मतलब यह नहीं है कि वह बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. ये निराधार अफवाहें हैं जिसका राजनीतिकरण करने की जरूरत नहीं है. उनके शब्दों में, ‘मैं जद (यू) में हूं, भले ही जद (यू) कमजोर हो रहा है, लेकिन मैं इसे मजबूत करने का काम करूँगा.’
नीतीश कुमार से पूछा गया था कि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी से संबंध मजबूत होते नजर आ रहे हैं। इसके जवाब में नीतीश कुमार ने कहा – उपेंद्र कुशवाहा से कह दीजिए की हमसे बात कर लीजिए, वो दो तीन बार छोड़कर गए और फिर वापस आ गए। उनकी क्या इच्छा है, हमें नहीं पता है। अभी उनकी तबीयत खराब चल रही है, उनके हालचाल ले लेंगे। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि वैसे तो सबका अपना-अपना हक है, हाल ही में मिले थे तो समर्थन में ही बोल रहे थे, लेकिन स्वस्थ्य हो जाएंगे तो पूछ लेंगे कि आखिर क्या मामला है।
JDU संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में रूटीन चेकअप के दौरान बिहार भारतीय जनता पार्टी के तीन नेताओं से मुलाकात की. मीटिंग के बाद अटकलें लगाई जा रही है कि उपेंद्र कुशवाहा मंत्री पद नहीं मिलने की वजह से एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से जब कुशवाहा ने मुलाकात की तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया कि जल्द ही JDU छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जो नेता उपेंद्र कुशवाहा से मिले थे उनमें पूर्व विधायक रंजन पटेल, संजय सिंह और योगेंद्र पासवान शामिल हैं.
आप के बता दे कि बिहार में महागंबधन की सरकार बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा को मंत्री पद नहीं मिला था. उनको उम्मीद थी की कैबिनेट विस्तार में उन्हें डिप्टी सीएम का पद मिल सकता है लेकिन नीतिश कुमार ने साफ कर दिया कि कोई दूसरी डिप्टी सीएम नहीं होगा जिससे कुशवाहा के अरमानों पर पानी फिर गया. इसी के बाद से अटकलें तेज हो गई कि कुशवाहा किसी दूसरी पार्टी में अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे है. अपनी पार्टी के सिकुड़ते जनाधार की वजह उन्होंने पार्टी का विलय जेडीयू में किया था. उपेंद्र कुशवाहा एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
VIRAL: नोएडा में पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, कार सवार लोगों ने लोहे की राड से दुकानदार को पीटा
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…