पटना. बिहार अक्सर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है, एक बार फिर बिहार शराबबंदी को लेकर सुर्ख़ियों में है. इस समय राज्य के राजनीतिक गलियारों में घटनाक्रम में तेज़ी से बदलाव देखने को मिल रहा हैं. ऐसे में चर्चा हो रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से विलय हो सकता है. विलय की इन चर्चाओं पर जनता दल यूनाइटेड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ी ही बेबाकी से कहा है कि ऐसा कुछ नहीं होगा, क्योंकि आरजेडी और जेडीयू का अगर विलय होता है तो ये जनता दल यूनाइटेड के लिए आत्मघाती होगा.
जेडीयू और आरजेडी के विलय की संभावनाओं को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, “इस बात में कहीं कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि अब तक पार्टी में किसी भी लेवल पर इस विषय पर चर्चा नहीं हुई है. इतनी बड़ी बात बिना पार्टी में चर्चा के कैसे हो सकती है ये सारी बातें महज़ अफवाह हैं.” इसी के साथ उन्होंने आगे कहा, “कहीं किसी कोने में अगर ये बात है कि जेडीयू और आरजेडी का विलय होने वाला है तो ऐसा नहीं है क्योंकि विलय जेडीयू के लिए आत्मघाती होगा. आरजेडी के साथ विलय करना जनता दल यूनाइटेड के लिए एक तरह से मौत की बात हो जाएगी. इसलिए ऐसा हो ही नहीं सकता है.”
राजनीतिक गलियारों में जेडीयू और आरजेडी के विलय की खबरें तब से ही घूम रही हैं, जब से नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़ तेजस्वी के साथ महागठबंधन की सरकार बनाई है. वहीं नीतीश कुमार के ताजा बयान से इस तरह की चर्चाओं को और हवा मिल गई है क्योंकि बीते दिन विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा था कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.
तवांग: हमारे वीर जवानों ने की जमकर पिटाई…अपनी सीमा की ओर भागते नजर आए चीनी सैनिक, देखें वीडियो
TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने सरकार पर साधा निशाना, आंकड़े गिना कर पूछा- ‘असली पप्पू’ कौन है?
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…