2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. टीडीपी द्वारा एनडीए का साथ छोड़ने के बाद बाकी सहयोगी दल भी सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर बीजेपी को आंखें दिखा रहे हैं. इसी क्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को नसीहत दी है.
नई दिल्ली. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए के घटक दलों में काफी खींचातान मची हुई है इसके अलावा कई पार्टियां एनडीए में अपनी अनदेखी से नाराज हैं. इसी क्रम बिहार में भाजपा के सहयोगी दल जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को नसीहत दी है. त्यागी ने कहा कि सहयोगी दलों से मिलने जुलने का काम अमित शाह ने पहले हो शुरू कर दिया होता तो टीडीपी भो एनडीए में होती और आज शिवसेना भी नाराज होकर एनडीए से बाहर जाकर चुनाव लड़ने का ऐलान नही करती.
त्यागी ने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि एनडीए की बैठक तक में नही बुलाई जाती है. बिहार में जेडीयू ने बड़ा दिल दिखाते हुए भाजपा का उप मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री बनाये हैं. लेकिन बीजेपी ने दिल्ली में ऐसा दिल नहीं दिखाया है. त्यागी ने कहा भाजपा को बड़ा दिल दिखाते हुए सहयोगी पार्टियों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.
नीतीश कुमार बड़े भाई होंगे. इस मुद्दे पर त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार के चेहरे पर पिछले 15 सालों से बिहार में सरकार बन रही है. बिहार में चेहरा नोटिश कुमार ही होंगे देश मे एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी होंगे इसमे किसी को शक नही होना चाहिए. वहीं कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर बोलते हुए त्यागी ने कहा कि त्यागी ने कहा गन्ना किसानों के बकाये पर कहा कि केबिनेट में आज केन्द्र सरकार जो फैसला ले रही है यदि पहले ले लिया होता तो कैराना नही हारते.
कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का विवादित बयान, कहा- खबरों में आने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं किसान