Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जयंत सिन्हा ने आरोपियों का माला पहनाकर किया स्वागत तो कपिल सिब्बल ने बीजेपी को बताया लिंच पुजारी

जयंत सिन्हा ने आरोपियों का माला पहनाकर किया स्वागत तो कपिल सिब्बल ने बीजेपी को बताया लिंच पुजारी

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा लिंचिंग के आरोपियों का माला पहनाकर स्वागत किए जाने का मुद्दा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने बीजेपी को लिंच पुजारी करार दिया है.

Advertisement
Kapil Sibal named BJP Lynch Pujari
  • July 8, 2018 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा द्वारा अलीमुद्दीन अंसारी की लिंचिंग के आरोपियों को माला पहनाए जाने पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने निशाना साधा है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी को “लिंच पुजारी” करार दिया है. कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

सिब्बल ने लिखा है, “जमानत पर बाहर आए लिंचिंग के 8 आरोपियों का जयंत सिन्हा ने स्वागत किया. मोदी जी आप ने गलत समझा. आपकी पार्टी को लोग अब लिंच पुजारी कहने लगे हैं.” पिछले साल झारखंड के रामगढ़ में एक मीट कारोबारी अलीमुद्दीन अंसारी की भीड़ ने बीफ के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने इसी साल मार्च में 11 लोगों को दोषी करार देकर उम्रकैद की सजा सुनाई थी.

वहीं पिछले हफ्ते इनमें से 8 लोगों को रांची हाई कोर्ट से राहत मिली और उनकी उम्रकैद की सजा पर रोक लगा दी. इन लोगों को जमानत भी मिल गई. बेल मिलने के बाद ये लोग जयंत सिन्हा से मिले जहां उन्होंने उन सभी लोगों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. आरोपियों के स्वागत की तस्वीरें सामने आने के बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है.

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जयपुर में कांग्रेस को ‘बेल गाड़ी’ बताया था. इसके बाद से कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर है. कांग्रेस के एक और नेता शकील अहमद ने बीजेपी को ‘जेल गाड़ी’ करार दिया है. शकील अहमद ने ट्वीट किया है, ‘पीएम मोदी ने कांग्रेस को बेल गाड़ी बताया है क्योंकि कांग्रेस के कुछ नेता बेल पर बाहर हैं. इस तर्क के हिसाब से तो बीजेपी जेल गाड़ी हुई क्योंकि बीजेपी के वर्तमान और एक पूर्व अध्यक्ष जेल जा चुके हैं, बेल को जेल से हमेशा अच्छा माना जाता है.’

जयंत सिन्हा के मॉब लिंचिंग आरोपियों के स्वागत पर बोले राहुल गांधी- ये सब नफरत और ध्रुवीकरण की राजनीति का नतीजा

यशवंत सिन्हा बोले- मॉब लिंचिंग के आरोपियों को जयंत सिन्हा का माला पहनाना गलत

Tags

Advertisement