Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • NDA में नहीं जाएंगे जयंत चौधरी, अटकलों को किया खारिज

NDA में नहीं जाएंगे जयंत चौधरी, अटकलों को किया खारिज

बागपत: सोमवार को बागपत जिले के पूरामहादेव में राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने स्वर्गीय अजीत चौधरी के नाम से बने किसान भवन का उद्घाटन किया. JDU नेता केसी त्यागी और उद्धव गुट की सांसद प्रियंक चतुर्वेदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी ने यहां एक ही सुर में भाजपा पर करारा हमला […]

Advertisement
  • July 3, 2023 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

बागपत: सोमवार को बागपत जिले के पूरामहादेव में राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने स्वर्गीय अजीत चौधरी के नाम से बने किसान भवन का उद्घाटन किया. JDU नेता केसी त्यागी और उद्धव गुट की सांसद प्रियंक चतुर्वेदी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी ने यहां एक ही सुर में भाजपा पर करारा हमला किया है. इस बीच RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने उनके NDA में शामिल होने की अटकलों को खारिज किया है. जहां जयंत चौधरी ने बताया कि वह बैंगलोर में 17 और 18 जुलाई को होने जा रहे विपक्ष की बैठक में हिस्सा लेंगे.

विपक्षी महाबैठक में होंगे शामिल

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने बताया कि उन्हें केसी वेणुगोपाल ने फ़ोन पर बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. इस निमंत्रण को उन्होंने स्वीकार कर लिया है. दूसरी ओर उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं पर लगाम लगाते हुए जयंत चौधरी कहते हैं कि आप क्या चाहते हैं. मैं नया सूट सिल्वाउं. बीजेपी और राजभर के कहने से कुछ नहीं होता है.’ जयंत चौधरी ने आगे NCP में हुई फूट पर भी प्रतिक्रया दी और कहा कि राजनीति में ये पहली बार नहीं है अब 2024 में जनता इन्हीं चीज़ों से फैसला करेगी.

वह आगे कहते हैं कि उन्हें UCC का स्वरूप मालूम नहीं है इसलिए अभी इस पर चर्चा करना गलत है. उन्होंने आगे बताया कि आधुनिक भारत में महिला और पुरुषों को समान अधिकार मिलना चाहिए जहां सरकार उस काम को कैसे करेगी ये तीसरा विकल्प है.

 

बिहार में करके दिखाए…

इस दौरान JDU के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि जिस तरह की नापाक और डकैती डाली गई है उस तरह की घटनाएं बिहार में करके दिखाएं. वह आगे कहते हैं कि जेडीयू, नीतीश कुमार और तेजस्वी के नेतृत्व में महागठबंधन संगठित है. ऐसा कोई भी दुष्प्रयास सफल नहीं हो पाएगा। आगे उन्होंने महाराष्ट्र की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

Advertisement