Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पद्मावत में ‘अलाउद्दीन खिलजी’ को देखकर आजम खान जी की याद आ गई: जयाप्रदा

पद्मावत में ‘अलाउद्दीन खिलजी’ को देखकर आजम खान जी की याद आ गई: जयाप्रदा

फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने एसपी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तुलना पद्मावत फिल्म के किरदार खिलजी से की है. जयाप्रदा ने कहा है कि पद्मावत फिल्म देखते हुए खिलजी का किरदार देखकर उन्हें आजम खान की याद आ गई.

Advertisement
जयाप्रदा
  • March 10, 2018 1:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पूर्व समाजवादी पार्टी की नेता और अभिनेत्री जयाप्रदा ने संजय लीला संभाली की फिल्म पद्मावत के बहाने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान पर तंज कसा है. जयाप्रदा ने कहा कि पद्मावत के किरदार ‘खिलजी’ को देखकर उन्हें आजम खान जी की याद आ गई. उन्होंने कहा कि आजम खान जी ने उन्हें काफी परेशना किया था जब वो चुनाव लड़ रही थीं.

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जयाप्रदा ने कहा कि जिस तरह से आजम खान जी ने चुनाव के दौरान मुझे परेशान किया था, पद्मावत के खिलजी किरदार को देखकर उन्हें आजम खान जी की याद आती है. मशहूर फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा ने एसपी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तुलना पद्मावत फिल्म के किरदार खिलजी से की.

जयाप्रदा ने अप्रत्यक्ष तौर पर पद्मावत के किरदार अलाउद्दीन खिलजी की क्रूरता को आजम के व्यवहार को जोड़ते हुए कहा कि जब वह चुनाव लड़ रही थीं तो आजम खान ने भी उन्हें इसी तरह से प्रताड़ित किया था. बता दें कि आजम खान और जयाप्रदा के बीच तकरार हमेशा से रही है, 2009 में आजम खान को समाजवादी पार्टी से निकाल दिया था तो उन्होंने कहा था कि एक नाचने वाली के चलते उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया.

समाजवादी पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता अमरसिंह उन्हें राजनीति में लेकर आए थे. जयाप्रदा 1996 से 2002 तक राज्यसभा सांसद रही है. वहीं 2004 से 2014 तक वो यूपी के रामपुर से लोकसभा सांसद रही है.

अमर की वापसी पर बोले आजम खां- नेताजी की पार्टी है, वो जो चाहें करें

अमर सिंह ने अखिलेश यादव को बताया औरंगजेब, आजम खान को खिलजी और जया प्रदा को रानी पद्मावती

Tags

Advertisement