Jaya Prada Joins BJP: जया प्रदा के बीजेपी में जाने पर बोला सोशल मीडिया- अमर सिंह और अपने अपमान का रामपुर में आजम खान से बदला लेंगी जया

Jaya Prada Joins BJP: एक्ट्रेस जया प्रदा और पूर्व सांसद जया प्रदा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जॉइन कर ली है. बीजेपी उन्हें उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के आजम खान के खिलाफ टिकट दे सकती है. बीजेपी में आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जया प्रदा को अपने अपमान और अमर सिंह का बदला लेने के लिए कह रहे हैं.

Advertisement
Jaya Prada Joins BJP: जया प्रदा के बीजेपी में जाने पर बोला सोशल मीडिया- अमर सिंह और अपने अपमान का रामपुर में आजम खान से बदला लेंगी जया

Aanchal Pandey

  • March 26, 2019 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. समाजवादी पार्टी (सपा) से सांसद रहीं एक्ट्रेस जया प्रदा ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम लिया. बताया जा रहा है कि जया प्रदा ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के कहने पर बीजेपी जॉइन की है. जया प्रदा उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में रामपुर से सपा के आजम खान के खिलाफ टिकट दे सकती है. जया प्रदा के बीजेपी में जाने पर सोशल मीडिया पर भी काफी टिप्पणियां आ रही हैं. ट्विटर पर लोग जया प्रदा का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आजम खान से अपमान का बदला लेने का वक्त आ गया है. दूसरी तरफ कुछ लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जया प्रदा के इस कदम को मौके का फायदा उठाना करार दे रहे हैं.

गीतिका स्वामी नाम की ट्विटर यूजर का कहना है कि आजम खान ने जया प्रदा को एसिड अटैक की धमकी दी थी अब उन्हें रामपुर की जनता चुनाव में जवाब देगी.

https://twitter.com/SwamiGeetika/status/1110459294242095109

इनका कहना है कि जया प्रदा का बीजेपी में आना गलत है

https://twitter.com/sufiyogini/status/1110468139953713152

पत्रकार माधवन नारायण का कहना है कि जया प्रदा तो बीजेपी में आ गईं, अमर सिंह कहां हैं?

इनका कहना है कि लोग सिर्फ ग्लैमर को देखकर वोट नहीं देंगे, जया प्रदा ने समाजवादी पार्टी के साथ जो किया वो सबके सामने है

इन्होंने ट्वीट किया है कि जया प्रदा का बीजेपी में स्वागत है, वह रामपुर से चुनाव लड़ें और सपा को हराएं

एक यूजर का कहना है कि बीजेपी जया प्रदा को रामपुर से चुनाव लड़ा सकती है, लेकिन क्या वहां के मौजूदा सांसद आजम खान को हराने में सक्षम नहीं है?

रामपुर में बीजेपी का जीतना क्या वाकई मुश्किल होगा?

https://twitter.com/TaiChanga11/status/1110452191699980289

पत्रकार अभिजीत मजूमदार का कटाक्ष

आजम खान और जया प्रदा के बीच पहले काफी विवाद हुआ था. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में जया प्रदा ने आजम खान को चुनाव जीतवाने में काफी मदद की थी, लेकिन बाद में विवाद के चलते जया प्रदा ने सपा छोड़ दी थी. जया प्रदा ने आजम खान पर शोषण के गंभीर आरोप भी लगाए थे. वहीं आजम ने भी जया को नाचने वाली कह दिया था. आजम खान का अमर सिंह से भी विवाद हो चुका है, इसी के चलते उन्होंने सपा को दरकिनार कर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देने की बात कह दी थी.

Jaya Prada Joins BJP: मुलायम सिंह की सपा से नरेंद्र मोदी की भाजपा तक जया प्रदा का समाजवादी से राष्ट्रवादी राजनीति का सफर

Jaya Prada Joins BJP: सपा नेता और अमर सिंह की करीबी जया प्रदा बीजेपी में शामिल, रामपुर से आजम खान के खिलाफ उतारेगी भाजपा !

Tags

Advertisement