Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मक्का मस्जिद केस को लेकर NIA पर जावेद अख्तर ने कसा तंज, BJP ने दिया करारा जवाब

मक्का मस्जिद केस को लेकर NIA पर जावेद अख्तर ने कसा तंज, BJP ने दिया करारा जवाब

हैदराबाद के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के दोषमुक्त होने पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पर तंज कसा है. जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मिशन पूरा हुआ, मक्का मस्जिद के में पाई अपार सफलता के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी 'एनआईए' की टीम को मेरी ओर से बधाई.

Advertisement
  • April 19, 2018 4:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मक्का मदीने मस्जिद ब्लास्ट में सभी आरोपियों के बरी हो जाने के बाद लेखक जावेद अख्तर ने एनआईए पर निशाना साधा था. जिसके बाद बीजेपी जावेद अख्तर पर हमलावर हो गई है. अख्तर ने कहा था कि एनआईए ने काम पूरा कर लिया है और उसे इसकी बधाई. अब उसके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच के लिए पर्याप्त समय होगा.

इसके जवाब में बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया जावेद जी, काश आपके अंदर ‘हिंदू टेरर’ शब्द की उपज के लिए कांग्रेस की निंदा करने की भी ईमानदारी होती. जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि ऐसा लगता है कि आप काल्पनिक लेख लिखने वाले राहुल गांधी के फैन हैं, जैसा आप अपनी फिल्मों में करते हैं, या हिंदू आतंकवाद भी मौत के सौदागर की तरह आप के दिमाग की उपज है.

बता दें कि 2007 के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में एनआईए अदालत ने सबूतों के अभाव में असीमानंद समेत अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी केरल के लव जिहाद मामले की भी जांच कर रही है. इसी को लेकर जावेद अख्तर ने लिखा कि अब उसके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पूरा समय होगा.

‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्दों से कांग्रेस ने देश को बदनाम किया, माफी मांगें राहुल गांधी: अमित शाह

मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में फैसला सुनाने वाले जज का इस्तीफा- सूत्र

Tags

Advertisement