Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लेनिन-पेरियार के बाद अब कोलकाता में तोड़ी गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति, कालिख भी पोती, 6 लोग हिरासत में

लेनिन-पेरियार के बाद अब कोलकाता में तोड़ी गई श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति, कालिख भी पोती, 6 लोग हिरासत में

त्रिपुरा में व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति गिराए जाने पर बवाल अभी थमा नहीं था कि तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आ गया और अब कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 8 बजे कुछ अराजक तत्वों ने टॉलीगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को तोड़ दिया है. आरोपियों ने मूर्ति पर कालिख भी पोती है. मौके पर काफी संख्या में पुलिस पहुंच चुकी है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. केस की जांच के दौरान पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
Kolkata Shyam prasad mukherjee statue damaged
  • March 7, 2018 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाताः त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराए जाने पर बवाल अभी थमा नहीं था कि तमिलनाडु में पेरियार की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आ गया और अब कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति तोड़ने की खबर मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में बुधवार सुबह करीब 8 बजे कुछ अराजक तत्वों ने टॉलीगंज स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को तोड़ दिया. आरोपियों ने मूर्ति पर कालिख भी पोती. मौके पर काफी संख्या में पुलिस पहुंच चुकी है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉलीगंज स्थित केवाईसी पार्क में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति स्थापित थी, जिसे क्षतिग्रस्त किया गया है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आरोपियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति को ही निशाना क्यों बनाया. माना जा रहा है कि देश में इस समय मूर्ति पर हो रही राजनीति से बौखलाकर अराजक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है. मामले की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा और तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव सयनतन बसु ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति क्षतिग्रस्त किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है. बसु ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि बुधवार को गृह मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से इस बारे में बातचीत करते हुए मूर्ति तोड़े जाने की घटनाओं पर सख्त ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि देश में किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस तरह की घटनाएं हरगिज स्वीकार नहीं की जाएंगी. गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में सख्ती दिखाई है. गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इस प्रकार के मामले से सख्ती से निपटने की बात कही गई है.

त्रिपुरा हिंसा Highlights : BJP की जीत के बाद राज्य में तोड़फोड़ व आगजनी, कई जगह धारा 144 लागू

Tags

Advertisement