Jan Vishwas Rally: मोदी हिंदू नहीं हैं…नीतीश तो पलटूराम, पटना महारैली में जमकर बरसे लालू यादव

पटना: बिहार की राजधानी पटना में जन विश्वास यात्रा की महारैली हुई. जिसमे विपक्षी पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. महारैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बोले की नरेंद्र मोदी हिंदू भी नहीं है. लालू […]

Advertisement
Jan Vishwas Rally: मोदी हिंदू नहीं हैं…नीतीश तो पलटूराम, पटना महारैली में जमकर बरसे लालू यादव

Vaibhav Mishra

  • March 3, 2024 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

पटना: बिहार की राजधानी पटना में जन विश्वास यात्रा की महारैली हुई. जिसमे विपक्षी पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. महारैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। लालू यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए बोले की नरेंद्र मोदी हिंदू भी नहीं है. लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की मां का जिक्र करते हुए कहा कि जब उनकी माता का देहांत हुआ था वो सर नहीं मुंडवाए थे. खुद को हिंदुत्ववादी बोलते हैं लेकिन वो कोई हिंदू नहीं है. पीएम मोदी के बाद नीतीश पर भी लालू यादव जमकर बरसे, लालू ने नीतीश को पलटूराम तक बोल दिया .

नीतीश को मैंने सिर्फ पलटूराम कहा

राजद चीफ लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि उन्हें हमने कोई गाली-गलौज नहीं दिया है. वह पहली बार भी जब निकले थे तो हमने गाली नहीं दिया था, बस हमने यही कहा कि वह पलटूराम हैं. नहीं पलटना चाहिए था लेकिन दोबारा हमसे गलती हो गई. तेजस्वी से गलती हो गई. नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए, दोबारा पलट गए.” उन्हें शर्म नहीं आती है. लालू यादव ने कहा कि “टीवी में देखता हूं कोई माला पहना रहा है, कोई फूल पहना रहा है… शर्म नहीं आती है क्या नीतीश कुमार को ये सब देखकर? देख रहे हैं कि उनका शरीर भी काम नहीं कर रहा है और आज के गांधी मैदान का जुटान देखकर और भी पता नहीं कौन बीमारी पैदा ले लेगा.

जो बिहार चुनता है, देश उसे फॉलो करता है

लालू यादव ने अपने संबोधन मे आगे कहा कहा, तेजस्वी यादव हर तरफ घूम रहा है. बहुत मेहनत कर रहा है. 1990 से पिछड़ा वर्ग को वोट देने का भी अधिकार नहीं था. मैंने उसे शक्ति दी. लोगों के पास चापा कल नहीं हुआ करते थे, पिछड़े लोगों को कुएं से पानी नहीं लेने दिया जाता था. अब वो ही सत्ता के गलियारे में खड़े हैं. बिहार जो चुनता है देश उसी को फॉलो करता है. तेजस्वी बहुत मेहनत कर रहा है. उसने नौकरी दिया, मैं उससे रोज पूछता था कि आज कितने को नौकरी दी?

 

Advertisement