Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Jan Ashirwad Yatra controversy: सिंधिया की यात्रा के लिए बीजेपी के झंडे में रंगा गया घोड़ा, मेनका गांधी के एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ढूंढ रही मालिक को

Jan Ashirwad Yatra controversy: सिंधिया की यात्रा के लिए बीजेपी के झंडे में रंगा गया घोड़ा, मेनका गांधी के एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ढूंढ रही मालिक को

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की “जन आशीर्वाद यात्रा” के लिए इंदौर में एक घोड़े को बीजेपी के झंडे के रंग में रंगे जाने के खिलाफ पशु क्रूरता की शिकायत पर पुलिस घोड़े के मालिक की तलाश कर रही है। चश्मदीदों ने बताया कि शहर में गुरुवार को सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में […]

Advertisement
Jyotiraditya Scindia
  • August 22, 2021 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की “जन आशीर्वाद यात्रा” के लिए इंदौर में एक घोड़े को बीजेपी के झंडे के रंग में रंगे जाने के खिलाफ पशु क्रूरता की शिकायत पर पुलिस घोड़े के मालिक की तलाश कर रही है। चश्मदीदों ने बताया कि शहर में गुरुवार को सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में एक घोड़े को बीजेपी के झंडे के रंग में रंगकर शामिल किया गया था। इस घोड़े के शरीर पर अंग्रेजी में “बीजेपी” लिखा गया था और उसकी खाल पर पार्टी का चुनाव चिह्न कमल का फूल भी रंगों से उकेरा गया था।

संयोगितागंज थाने के प्रभारी राजीव त्रिपाठी ने शनिवार को कहा, “हम पीपुल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर जांच कर कर रहे हैं। वस्तुस्थिति का पता लगाने के लिए संबंधित घोड़े के मालिक की तलाश की जा रही है” उन्होंने बताया कि घोडे़ पर क्रूरता की शिकायत को लेकर अभी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

चश्मदीदों के मुताबिक यह घोड़ा सिंधिया की यात्रा में उनके “रथ” (विशेष रूप से तैयार चारपहिया वाहन) के आस-पास चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि इस घोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था “पीपुल फॉर एनिमल्स” की स्थानीय इकाई की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने संयोगितागंज पुलिस थाने को शिकायत कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। गौरतलब है कि भाजपा सांसद मेनका गांधी इस संस्था की प्रमुख हैं।

नवनियुक्त केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल के आम लोगों तक पहुंचने के लिए मंगलवार से “जन आशीर्वाद यात्रा” शुरू की थी। उनकी यह तीन दिवसीय यात्रा गुरुवार को इंदौर में समाप्त हुई।

Kalyan Singh Passes Away : यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह का निधन; पीएम मोदी ने जाताया दुख, यूपी ने घोषित किया 3 दिन का राजकीय शोक

Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान से 168 यात्रियों को लेकर भारत पहुंचा वायुसेना के विमान, सुबह भी 87 लोग लाए गए

Tags

Advertisement