Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Jan Akrosh Yatra: जन आक्रोश यात्रा की अगुआई करने वाले 7 नेताओं से रिपोर्ट तैयार करा रही कांग्रेस

Jan Akrosh Yatra: जन आक्रोश यात्रा की अगुआई करने वाले 7 नेताओं से रिपोर्ट तैयार करा रही कांग्रेस

नई दिल्ली: कांग्रेस अब उन 7 नेताओं से चुनाव की रिपोर्ट तैयार करा रही है जिन्होंने जन आक्रोश यात्रा की अगुआई की थी. पार्टी ने सभी नेताओं से कहा है कि यात्रा के दौरान जहां-जहां वे गए थे वहां से जानकारी हासिल करके संगठन को दें। अंचलों में निकली थी यात्रा चुनाव की आचार संहिता […]

Advertisement
Madhya Pradesh Electiion
  • November 24, 2023 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: कांग्रेस अब उन 7 नेताओं से चुनाव की रिपोर्ट तैयार करा रही है जिन्होंने जन आक्रोश यात्रा की अगुआई की थी. पार्टी ने सभी नेताओं से कहा है कि यात्रा के दौरान जहां-जहां वे गए थे वहां से जानकारी हासिल करके संगठन को दें।

अंचलों में निकली थी यात्रा

चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी, सुरेश पचौरी और अरुण यादव की अगुआई में अलग-अलग अंचल में यात्रा निकाली गई थी।

शुरुआत हुई थी 15 दिसंबर से

15 सितंबर से पार्टी ने जन आक्रोश यात्रा निकाली थी, इसमें डॉ.गोविंद सिंह ने ग्वालियर-चंबल, अरुण यादव ने बुंदेलखंड, अजय सिंह ने विंध्य, कमलेश्वर पटेल ने महाकौशल, सुरेश पचौरी ने मध्य भारत, कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी ने मालवांचल से यात्रा निकाली थी।

राहुल-प्रियंका ने किया था संबोधित

इसमें राहुल गांधी कालापीपल विधानसभा के पोलायकला में सभा को संबोधित किया था, जबिक राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने धार के मोहनखेड़ा में। यात्रा की अगुआई करने वाले सभी नेताओं से पार्टी ने कहा है कि आवंटित अंचल में मतदान और पार्टी की आंकलन को लेकर वे रिपोर्ट दें. भोपाल में 26 नवंबर को सभी 230 उम्मीदवारों को बुलाया गया है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement