नई दिल्ली. कांग्रेस से दूरी बना चुके जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, उन्होंने जम्मू कश्मीर में एक जनसभा के दौरान कहा कि वह 10 दिनों के अंदर अपनी नई पार्टी का ऐलान करने वाले हैं, 73 वर्षीय अनुभवी नेता गुलाम नबी आज़ाद ने रविवार को बारामूला में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कई लोग मुझपर आरोप लगाते हैं कि मैं भाजपा का गुलाम हूं, लेकिन मैं सिर्फ नबी का गुलाम हूं. गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि कुछ लोग यह भी आरोप लगाते हैं कि मैंने 370 के खिलाफ बात की, लेकिन ऐसा नहीं है.
गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि पिछले 10 सालों से कांग्रेस को 50 से ज्यादा सीटें नहीं मिली हैं, वहीं मैंने जो पार्टी (कांग्रेस) छोड़ी है, उसे अब ज्यादा कुछ नहीं मिलने वाला. मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहना चाहता हूं कि “आप मेरा साथ दो मैं आपको खून दूंगा”, बिल्कुल सुभाष चंद्र बोस की तरह, जिन्होंने कहा था “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा”. उन्होंने आगे कहा, ‘सोचो अगर मैं विपक्ष का नेता नहीं होता, तो संसद में कभी किसी ने कश्मीर की आवाज़ नहीं उठाई होती.’
गुलाम नबी ने कहा, ‘1990 की त्रासदी ने कश्मीरी पंडितों, मुसलमानों और सिखों सहित कई निर्दोषों की जान ले ली. कई कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा, उस समय पूरे कश्मीर को भारी नुकसान उठाना पड़ा. इस दौरान कुछ असली मुठभेड़ तो कुछ फर्जी मुठभेड़ भी हुई, जब मैं मुख्यमंत्री था और मुझे मानवाधिकारों के उल्लंघन की शिकायतें मिलती थीं तो आतंकियों की हत्या पर बिल्कुल शोर होता ही नहीं था.’
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…