नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘पाकिस्तान की साजिश’ वाले बयान पर तंज कसा है. दरअसल, गुजरात चुनाव के दौरान पीएम ने कांग्रेसी नेताओं पर पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ गोपनीय मीटिंग और साजिश करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद अब पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा है कि ‘ पीएम मोदी पाकिस्तान खुद भी गए थे खाना खाने, तब किसने उनके खिलाफ साजिश की ?
इसके आगे पूर्व सीएम ने कहा कि पाकिस्तान कभी कोई साजिश नहीं करता. वहीं गुजरात चुनाव के नतीजे पर फारूख अब्दुल्ला ने मणिशंकर अय्यर के ‘नीच’ बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अगर कुछ लोगों ने गलत बात नहीं की होती तो कांग्रेस पार्टी गुजरात में चुनाव में जीत हासिल करती. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भाजपा को मिली जीत पर उन्होंने कहा कि हिमाचल में हर 5 साल में सत्ता में फेरबदल होता है तो ऐसे में वहां पर बीजेपी का जीतना कोई नई बात नहीं है.
आपको बता दें, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने अपनी कई रैलियों में पाकिस्तान का जिक्र किया था. कांग्रेसी नेताओं की पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ गोपनीय मीटिंग को लेकर भी पीएम मोदी ने खूब बातें कहीं थी. इसके साथ ही पीएम ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान गुजरात चुनावों में बीजेपी को हराने की साजिश कर रहा है. पीएम मोदी के इस बयान के आते ही सियासी गर्मागर्मी फैल गई थी. जिसके बाद विपक्ष दलों ने भी पीएम के इस बयान का विरोध जताया था.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017: 25 साल में पहली बार 100 के आंकड़े से नीचे लुढ़की बीजेपी
फारुख अब्दुल्ला का विवादित बयान, POK को बताया पाकिस्तान का हिस्सा
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…
सलमान खान ने भी मुंबई के बांद्रा पश्चिम स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ग्रे…
छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने कहा साबरमती रिपोर्ट फिल्म फिल्म इसलिए भी लोगों को देखनी…