Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जहांगीरपुरी हिंसा मामला : गौतम गंभीर का बयान, जुलूस पर पथराव, दिल्ली की सोच और संस्कृति के खिलाफ

जहांगीरपुरी हिंसा मामला : गौतम गंभीर का बयान, जुलूस पर पथराव, दिल्ली की सोच और संस्कृति के खिलाफ

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हिंसा का मामला बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस जहां आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी है वहीं नेता लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि […]

Advertisement
जहांगीरपुरी हिंसा मामला : गौतम गंभीर का बयान, जुलूस पर पथराव, दिल्ली की सोच और संस्कृति के खिलाफ
  • April 17, 2022 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हिंसा का मामला बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस जहां आरोपियों को गिरफ्तार करने में लगी है वहीं नेता लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि यह दिल्ली की सोच और संस्कृति के खिलाफ है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की./

‘बहुत दुख की बात है’

भाजपा सांसद ने हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प के बाद दिल्ली के जहांगीरपुरी में पथराव की घटना में शामिल दोषियों के लिए कड़ी सजा की भी मांग की. जहांगीरपुरी हिंसा पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘बारात पर पथराव बहुत दुखद है. यह दिल्ली की सोच और संस्कृति के खिलाफ है. मैं सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

स्थिति अब नियंत्रण में

हिंसा की घटना पर दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा है कि स्थिति अब नियंत्रण में है. इस घटना में बदमाशों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और पथराव किया. हमले में दिल्ली पुलिस के कई जवान भी घायल हुए हैं.

सीएम केजरीवाल ने की शांति की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि शांति के बिना देश प्रगति नहीं कर सकता, सभी लोगों को शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखनी होगी.

जहांगीरपुरी में तैनात है फोर्स

बता दें कि जहांगीरपुरी में पथराव की घटना को देखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की दो से तीन कंपनियां तैनात की गई हैं. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा पर दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से भी बात की और उनसे कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा. शाह ने अधिकारियों को उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया.

Advertisement