नई दिल्ली: नई संसद के उद्घाटन में तीन दिन बाकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नई संसद दिखने में काफी खूबसूरत है। ऐसे में सवाल है कि इस बार नई संसद में सुरक्षा के इंतजाम कैसे होंगे। बता दें, 3 दिसबंर 2001 को पुरानी संसद पर एक […]
नई दिल्ली: नई संसद के उद्घाटन में तीन दिन बाकी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। नई संसद दिखने में काफी खूबसूरत है। ऐसे में सवाल है कि इस बार नई संसद में सुरक्षा के इंतजाम कैसे होंगे। बता दें, 3 दिसबंर 2001 को पुरानी संसद पर एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में 9 सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने की खबर थी। जिसमें दिल्ली पुलिस के कर्मी भी शामिल थे।
इस घटना के बाद संसद की सुरक्षा के लिए कई अहम कदम उठाए गए ताकि कोई दोबारा इस तरह के नापाक मंसूबों को अंजाम न दे सके। खबरों की मानें तो, नई संसद में सुरक्षा के भी पक्के व कड़े इंतजाम होंगे। वाकई नया संसद आत्मनिर्भर भारत का बड़ा उदारहरण है। इस खबर में हम आपको बताते हैं कि यह मौजूदा संसद से कैसे अलग होगा।
1. नई संसद में इनमें से सुरक्षा के तमाम इंतज़ाम होंगे, जो मौजूदा संसद में फिलहाल मौजूद नहीं हैं। नई संसद में 360 डिग्री CCTV निगरानी सुविधा होगी। इसकी खासियत यह होगी कि ये CCTV कैमरे फेशियल रिकग्निशन सिस्टम (Facial Recognition System) से लैस होंगे। जिससे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के लिए संसद में प्रवेश करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।
2. नई संसद में घुसपैठियों को रोकने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थर्मल इमेजिंग सिस्टम (Thermal Imaging System) किसी भी घुसपैठिए का पता लगाने में मदद करेगा। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दमदार फायर अलार्म सिस्टम (Fire Alarm System) भी रहेगा। आग से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए आग दमन प्रणाली (Fire Suppression System) के इंतज़ाम किए गए हैं।
3. नया संसद अपने स्टाफ और सांसदों की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियारों और उपकरणों से लैस होगा। किसी भी संदिग्ध को हिरासत में लेने के लिए संसद में कई बैरियर बनाए गए हैं। संदिग्ध को रोकने वाले बैरियर दीवारों, बाड़ों और चौकियों के रूप में होंगी।
4. नई संसद की सुरक्षा को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि संसद को आतंकवादी हमलों, बम विस्फोटों और आग सहित तमाम खतरों से बचाया जा सके। यह सिस्टम नए सांसदों, कर्मचारियों और विजिटर्स की सुरक्षा को भी पुख्ता करेंगे।
5. नई संसद में फिजकल सिक्योरिटी के अलावा कई सुरक्षा प्रोटोकॉल होने की भी खबर है। ये प्रोटोकॉल एक्सेस कंट्रोल (Access Control) से लेकर विजिटर मैनेजमेंट (Visitor Management) तक सब कुछ कवर करेंगे। इन प्रोटोकॉल का मकसद संसद में एक सुरक्षित माहौल तैयार करना है, जिसमें संसद सदस्य बिना किसी हमले के अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें।