Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ‘लगता है उनका एलाइनमेंट कहीं और हो गया…’ कुशवाहा पर नीतीश का पलटवार

‘लगता है उनका एलाइनमेंट कहीं और हो गया…’ कुशवाहा पर नीतीश का पलटवार

पटना: बिहार में सियासी पारा नीचे गिरने का नाम नहीं ले रहा है. उपेंद्र कुशवाहा के बगावती तेवर पर सीएम नीतीश कुमार मीडिया के द्वारा एक के बाद एक वार कर रहे हैं. एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर तल्खी दिखाई है। उन्होंने कुशवाहा पर बड़ा बयान देते हुए कहा है […]

Advertisement
‘लगता है उनका एलाइनमेंट कहीं और हो गया…’ कुशवाहा पर नीतीश का पलटवार
  • February 10, 2023 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में सियासी पारा नीचे गिरने का नाम नहीं ले रहा है. उपेंद्र कुशवाहा के बगावती तेवर पर सीएम नीतीश कुमार मीडिया के द्वारा एक के बाद एक वार कर रहे हैं. एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर तल्खी दिखाई है। उन्होंने कुशवाहा पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि,’लगता है कि कुशवाहा का एलाइनमेंट कहीं और हो गया है’

क्या बोले नीतीश कुमार?

अपने इस बयान में एक बार फिर नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा को जता दिया है कि उन्हें और उनकी पार्टी को कुशवाहा की कोई जरूरत नहीं है. उनके शब्दों में, ‘हमारे खिलाफ जो अनाप-शनाप बोलता है वही छपा रहता है, किसी को हम बार-बार शामिल किए फिर भी वो कुछ बोलें तो हमें कोई मतलब नहीं है। कहीं से उनका गठबंधन हो गया होगा इसलिए अब बोल रहे हैं.’ बता दें, नीतीश कुमार ने ये बयान पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत करते समय दिया. गौरतलब है कि शुक्रवार (10 फरवरी) को मुख्यमंत्री ने पूर्णिया में समीक्षा बैठक की है. इस बैठक के बाद नीतीश कुमार इंदिरा गांधी स्टेडियम के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र के चलते पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण का मामला अटक गया है। केंद्र सरकार को राज्य सरकार की ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई पूरी कर सूचित कर दिया गया है। अब केंद्र सरकार को निर्माण कार्य शुरू करना होगा.

किसी पद पर नहीं है कुशवाहा?

दरअसल पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह साफ़ तौर पर कहा है कि इस समय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष कोई नहीं है. उपेंद्र सिर्फ एमएलसी हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस बयान के बाद कई अटकलें लगाई जा रही हैं. बता दें,सोमवार को लल्लन सिंह ने कुशवाहा पर कई तरह के बयान दिए हैं. इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने भी बयान दिया है कि पार्टी में कुशवाहा को भरपूर सम्मान देने के बाद भी उनके तल्ख़ तेवर दिखाई दे रहे हैं. अब ललन सिंह के इस बयान के अनुसार कुशवाहा को पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई है.उनका कहना है कि फिलहाल JDU में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का ही चुनाव हुआ है और उस पद पर वो खुद हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement