भोपालः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद विवाद बढ़ता डा रहा है. वहीं आयकर विभाग यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेंद्र मगिलानी, भांजे रातुल पुरी, कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और गवर्नमेंट लॉबिस्ट अश्विन शर्मा के ठिकानों पर बीते 30 घंटे से ज्यादा समय से छापेमारी जारी है. भोपाल के साथ ही इंदौर और दिल्ली में भी छापेमारी जारी है. अब तक 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश समेत ढेरों दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं.
रिहायशी इलाके में पड़ी आयकर विभाग की इस रेड के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल के साथ ही सीआरपीएफ कर्मियों और मध्य प्रदेश पुलिस में झड़प देखने को मिली है. बता दूं कि कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में छापेमारी की. आईटी रेड पड़ने के 2 घंटे बाद कमलनाथ को इस कार्रवाई की भनक लगी.
मालूम हो कि इस छापेमारी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की भी मदद ली है. ऐसी पहली बार हुआ है जब इनकम टैक्स की रेड में सीआरपीएफ की मदद ली गई हो. रविवार शाम आईटी रेड के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों में झड़प की स्थिति पैदा हो गई थी.
आयकर विभाग की इस छापेमारी में 500 से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों ने भूमिका निभाई थी, जिनमें महिला सीआरपीएफ जवान भी थीं. छापेमारी मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत 4 राज्यों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर रविवार सुबह शुरू हुई जो अब तक जारी है. केंद्र ने सीआरपीएफ के 150 जवानों को छापेमारी टीम के साथ भोपाल भेजा था.
रविवार देर रात आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. कैश के साथ ही जूलरी और दस्तावेज जब्त हुए हैं. हमलोग सीमा में रह कर ही पेपर की जांच कर रहे हैं. मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद सियासी गलियारों में हंगामा मचा हुआ है. जहां कांग्रेस ने बीजेपी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के दुरूपयोग का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी ने कहा है कि इस आईटी रेड से बीजेपी का कोई लेना-देना है. शिवराज सिंह चौहान, अरुण जेटली, आनंद शर्मा, कमलनाथ समेत कई नेताओं ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…