Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • IT Raid At Kamalnath Aides Home: लोकसभा चुनाव से पहले एमपी के सीएम कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर 30 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी जारी, राजनीतिक विवाद तेज

IT Raid At Kamalnath Aides Home: लोकसभा चुनाव से पहले एमपी के सीएम कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर 30 घंटे से आयकर विभाग की छापेमारी जारी, राजनीतिक विवाद तेज

IT Raid At Kamalnath Aides Home: मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी, ओएसडी प्रवीण कक्कड़ समेत अन्य करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाह की पिछले 30 घंटे से ज्यादा समय से छापेमारी जारी है. अब तक 10 करोड़ रुपये कैश और करोड़ों की जूलरी और कागजात जब्त किए जा चुके हैं. दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत 4 राज्यों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर आईटी रेड जारी है जिसमें सीआरपीएफ की भी मदद ली गई है. लोकसभा चुनाव से पहले एसमी के सीएम के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ समेत अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के बाद काफी विवाद हो गया है और लोग इसे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बनाम सीबीआई मामले से जोड़कर देख रहे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. आयकर टीम के साथ आई सीआरपीएफ की टीम की मध्य प्रदेश पुलिस के साथ भिड़ंत होने की खबर है.

Advertisement
IT-Raid-At-Kamalnath-Aides-Home
  • April 8, 2019 10:02 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

भोपालः लोकसभा चुनाव 2019 से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद विवाद बढ़ता डा रहा है. वहीं आयकर विभाग यानी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़, पूर्व सलाहकार राजेंद्र म‍गिलानी, भांजे रातुल पुरी, कक्कड़ के करीबी प्रतीक जोशी और गवर्नमेंट लॉबिस्ट अश्विन शर्मा के ठिकानों पर बीते 30 घंटे से ज्यादा समय से छापेमारी जारी है. भोपाल के साथ ही इंदौर और दिल्ली में भी छापेमारी जारी है. अब तक 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश समेत ढेरों दस्तावेज बरामद किए जा चुके हैं.

रिहायशी इलाके में पड़ी आयकर विभाग की इस रेड के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल के साथ ही सीआरपीएफ कर्मियों और मध्य प्रदेश पुलिस में झड़प देखने को मिली है. बता दूं कि कमलनाथ के करीबियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में छापेमारी की. आईटी रेड पड़ने के 2 घंटे बाद कमलनाथ को इस कार्रवाई की भनक लगी.

मालूम हो कि इस छापेमारी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) की भी मदद ली है. ऐसी पहली बार हुआ है जब इनकम टैक्स की रेड में सीआरपीएफ की मदद ली गई हो. रविवार शाम आईटी रेड के दौरान पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों में झड़प की स्थिति पैदा हो गई थी.

आयकर विभाग की इस छापेमारी में 500 से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों ने भूमिका निभाई थी, जिनमें महिला सीआरपीएफ जवान भी थीं. छापेमारी मध्य प्रदेश और दिल्ली समेत 4 राज्यों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर रविवार सुबह शुरू हुई जो अब तक जारी है. केंद्र ने सीआरपीएफ के 150 जवानों को छापेमारी टीम के साथ भोपाल भेजा था.

रविवार देर रात आयकर विभाग के अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. कैश के साथ ही जूलरी और दस्तावेज जब्त हुए हैं. हमलोग सीमा में रह कर ही पेपर की जांच कर रहे हैं. मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग की इस छापेमारी के बाद सियासी गलियारों में हंगामा मचा हुआ है. जहां कांग्रेस ने बीजेपी पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के दुरूपयोग का आरोप लगाया है, वहीं बीजेपी ने कहा है कि इस आईटी रेड से बीजेपी का कोई लेना-देना है. शिवराज सिंह चौहान, अरुण जेटली, आनंद शर्मा, कमलनाथ समेत कई नेताओं ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

Robert Vadra Will Campaign For Congress: रॉबर्ट वाड्रा बोले- लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के लिए करूंगा प्रचार, बीजेपी ने कसा तंज

RJD Lok Sabha Election 2019 Manifesto: लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी का घोषणापत्र जारी, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- दलितों, पिछड़ों को आबादी के आधार पर आरक्षण

Tags

Advertisement