हैदराबाद. बाबरी मस्जिद को लेकर मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई है, लेकिन उससे पहले बाबरी मस्जिद और राम मंदिर को लेकर राजनीति चरम पर हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के मुखिया और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें भागवत ने कहा था कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा. असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ये मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल दागा कि क्या भागवत भारत के मुख्य न्यायाधीश हैं? जो कोर्ट के फैसले से पहले ही बोल रहे हैं कि राम मंदिर अयोध्या में ही बनेगा. असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि भागवत कौन हैं और उन्हें इस मुद्दे पर बोलने का क्या हक है?
रविवार 3 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राम मंदिर को लेकर फिर से बड़ा बयान दिया था. स्वामी ने दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा और भक्त अगले दीपावली मनाएंगे. मुंबई में ‘रामराज्य’ पर एक भाषण देते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा हम आने वाली दिवाली राम मंदिर में मनाएंगे. राम मंदिर को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है इससे पहले 25 नवंबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर राम जन्म भूमि पर ही बनेगा, उन्हीं पत्थरों से बनेगा और उन्हीं लोगों की अगुवाई में बनेगा जो पिछले 20-25 साल से इसका झंडा लेकर चल रहे हैं. कर्नाटक के उडुपी में धर्मसंसद के दौरान भागवत ने कहा था कि राम जन्म भूमि पर कोई और ढांचा नहीं बनाया जा सकता है, वहां सिर्फ राम मंदिर ही बनेगा और बहुत जल्द उसपर भगवा झंडा भी लहराएगा.
भागवत के धर्मसंसद में इस बयान के बाद कड़ी प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया था. इस मुद्दे पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि अभी मामला सुप्रीम कोर्ट में है, इस मामले पर सुनवाई चल रही है, इस मामले में आरएसएस पक्षकार भी नहीं है, तो भागवत कौन होते हैं इस मामले को तूल देने वाले. महबूब ने कहा कि वे क्या हैं, उनका मामले से क्या मतलब है. उनके कहने से न तो मंदिर बन जाएगा और न ही मस्जिद. वहीं बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जीलानी ने भी भागवत के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा भागवत ने उच्चतम न्यायालय को चुनौती दी है, कि वह चाहे जो फैसला दे, मगर मंदिर वहीं बनेगा.
मोहन भागवत का ऐलान, राम जन्म भूमि पर सिर्फ मंदिर ही बनेगा, कोई और ढांचा नहीं
अयोध्या विवाद: VHP नेता का ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…