International Yoga Day 2019 PM Narednra Modi In Ranchi: 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची में हजारों लोगों के साथ योगा कर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- शांति और प्रगति के लिए सभी करें योग, 10 बड़ी बातें

International Yoga Day 2019 PM Narednra Modi In Ranchi: आज यानी 21 जून को भारत समेत दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची में हैं और 35 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योग कर रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे योग को डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि योग को गरीब और आदिवासियों के जीवन का हिस्सा बनाना है. जानें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची में दिए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

Advertisement
International Yoga Day 2019 PM Narednra Modi In Ranchi: 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची में हजारों लोगों के साथ योगा कर पीएम नरेंद्र मोदी बोले- शांति और प्रगति के लिए सभी करें योग, 10 बड़ी बातें

Aanchal Pandey

  • June 21, 2019 7:47 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रांची. International Yoga Day 2019 PM Narednra Modi In Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 21 जून 2019 को 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची स्थित प्रभात तारा में 35,000 से ज्यादा लोगों के साथ 45 मिनट तक योग किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों के साथ ही पूरी दुनिया को योग के लाभ के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि शांति और समृद्धि का रास्ता योग है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि योग को अपने जीवन और डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं, जिसका काफी फायदा मिलेगा.

मालूम हो कि आज यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. पीए नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान योग दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली. पीएम मोदी ने इसके लिए संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन में प्रस्ताव रखा था जिसका अन्य देशों ने समर्थन किया. मुस्लिम देशों में भी योग दिवस बड़े उल्लास से मनाया जाता है. दुनिया के 177 देशों ने पीएम मोदी के योग के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

  1. योग के जरिये गरीबी और बीमारी को खत्म करना है.
  2. योग को गरीब और आदिवासियों के जीवन का हिस्सा बनाना है.
  3. 5000 साल पुराना योग आज भी ताजा है.
  4. योग के अभियान को अलग स्तर पर ले जाना है.
  5. योग समर्पण और अनुशासन है जिसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है.
  6. योग उम्र, जाति, रंग, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत और सरहद के भेद से परे है.
  7. योग सबका है और सब योग के हैं.
  8. पीएम मोदी ने योग दिवस के मौके पर पूरी दुनिया को शुभकामनाएं देने के साथ ही शुक्रिया भी अदा किया.
  9. पीएम मोदी ने कहा कि योग करने लोग बीमारी को दूर कर सकते हैं. लोगों को योग के फायदे की जानकारी होनी चाहिए
  10. पीएम नरेंद्र मोदी ने योग को हेल्थकेयर से जोड़ते हुए कहा कि योग से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी काफी सारी समस्याओं का हल निकलता है.

उल्लेखनीय है कि भारत समेत दुनियाभर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. आम नागरिक से लेकर राजनेता, सैनिक सिलेब्रिटी और तमाम लोग इस योग दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजपथ पर अन्य कैबिनेट मंत्रियों और हजारों अधिकारियों और नागरिकों के साथ योग कर रहे हैं. वहीं नौसेना के जवान शिप पर और पैरामिलिट्री के जवान अपने-अपने कार्यस्थलों पर योग कर रहे हैं.

International Yoga Day 2019 Celebration LIVE Updates: भारत समेत दुनियाभर में मनाया जा रहा पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, रांची के प्रभात तारा मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया योग, बोले- योग हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा

Happy Yoga Day 2019 Messages in Hindi: इस योग दिवस पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इन खास हिंदी मैसेज से एसएमएस, व्हाट्सएप और फेसबुक पर करें विश

Tags

Advertisement