International Yoga Day 2019 PM Narednra Modi In Ranchi: आज यानी 21 जून को भारत समेत दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची में हैं और 35 हजार से ज्यादा लोगों के साथ योग कर रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे योग को डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि योग को गरीब और आदिवासियों के जीवन का हिस्सा बनाना है. जानें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रांची में दिए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.
रांची. International Yoga Day 2019 PM Narednra Modi In Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 21 जून 2019 को 5वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची स्थित प्रभात तारा में 35,000 से ज्यादा लोगों के साथ 45 मिनट तक योग किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों के साथ ही पूरी दुनिया को योग के लाभ के बारे में बताया. पीएम मोदी ने कहा कि शांति और समृद्धि का रास्ता योग है. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि योग को अपने जीवन और डेली रूटीन का हिस्सा बनाएं, जिसका काफी फायदा मिलेगा.
मालूम हो कि आज यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है. पीए नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान योग दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली. पीएम मोदी ने इसके लिए संयुक्त राष्ट्र यानी यूएन में प्रस्ताव रखा था जिसका अन्य देशों ने समर्थन किया. मुस्लिम देशों में भी योग दिवस बड़े उल्लास से मनाया जाता है. दुनिया के 177 देशों ने पीएम मोदी के योग के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
#WATCH Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi performs yoga at Prabhat Tara ground in Ranchi on #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/VNRual0L5g
— ANI (@ANI) June 21, 2019
Jharkhand: Prime Minister Narendra Modi performs yoga at Prabhat Tara ground in Ranchi on #InternationalDayofYoga pic.twitter.com/gUAEYg8Gr6
— ANI (@ANI) June 21, 2019
PM in Ranchi: I thank ppl across the world for joining #InternationalDayofYoga celebrations. World over,the first rays of the Sun are being welcomed by dedicated Yoga practitioners, it's a beautiful sight. I urge you all to embrace Yoga&make it integral part of your daily routine pic.twitter.com/yeyhGKTEYl
— ANI (@ANI) June 21, 2019
उल्लेखनीय है कि भारत समेत दुनियाभर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है. आम नागरिक से लेकर राजनेता, सैनिक सिलेब्रिटी और तमाम लोग इस योग दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजपथ पर अन्य कैबिनेट मंत्रियों और हजारों अधिकारियों और नागरिकों के साथ योग कर रहे हैं. वहीं नौसेना के जवान शिप पर और पैरामिलिट्री के जवान अपने-अपने कार्यस्थलों पर योग कर रहे हैं.
PM Modi in Ranchi:I thank people across the world for joining Yoga Day celebrations, world over the first rays of the sun are being welcomed by dedicated yoga practitioners, it is a beautiful sight. I urge you all to embrace yoga and make it an integral part of your daily routine pic.twitter.com/dONTf8tU8o
— ANI (@ANI) June 21, 2019
PM Narendra Modi at Prabhat Tara ground in Ranchi: We all know the importance of Yoga very well. It has always been an important part of our culture. But now we all have to take the practice of Yoga to another level. #InternationalDayofYoga #Jharkhand pic.twitter.com/bPlcOBi5ns
— ANI (@ANI) June 21, 2019
PM Narendra Modi at Prabhat Tara ground in Ranchi: I extend my good wishes to all of you, in India & across the globe, on the occasion of #InternationalDayofYoga . Today, lakhs of people have gathered in different parts of the world to celebrate Yoga Day. #Jharkhand pic.twitter.com/KzMhIEYVRV
— ANI (@ANI) June 21, 2019