Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • INLD Chautala Expelled Dushyant Digvijay: इनेलो अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने पोते दुष्यंत और दिग्विजय को लोकदल से निकाला, अजय सिंह बना सकते हैं नई पार्टी

INLD Chautala Expelled Dushyant Digvijay: इनेलो अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने पोते दुष्यंत और दिग्विजय को लोकदल से निकाला, अजय सिंह बना सकते हैं नई पार्टी

INLD Chautala Expelled Dushyant Digvijay: इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में अपने ही दोनों पोतों सांसद दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह चौटाला को पार्टी से निकाल दिया है. ओम प्रकाश चौटाला ने दोनों की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है. दुष्यंत और दिग्विजय अजय चौटाला के बेटे हैं जिन्हें अभय चौटाला ने पार्टी में किनारे कर दिया था.

Advertisement
नेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने दुष्यंत और दिग्विजय को पार्टी से बाहर निकाला
  • November 3, 2018 4:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने बेटों अभय चौटाला और अजय चौटाला के परिवार के बीच छिड़ी राजनीतिक कब्जे की लड़ाई में बड़ा फैसला लेते हुए अजय चौटाला के दोनों बेटों और अपने पोतों दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निकाल दिया है. चौटाला परिवार के अंदर मचे घमासान में दुष्यंत और दिग्विजय को निकालने से हरियाणा में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. इनेलो अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने अपने तत्काल प्रभाव से दोनों पोतों की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द भी करने का फैसला लिया है. अजय चौटाला पैरोल पर बाहर निकले हैं और माना जा रहा है कि वो अपने पिता के खिलाफ दोनोंं बेटों के साथ मिलकर नई पार्टी बना सकते हैं.

इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटला ने दुष्यंत चौटाला को पार्टी संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से भी हटा दिया है. दुष्यंत चौटाला हिसार से सांसद लोकसभा सांसद हैं. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है. आईएनएलडी में अभय चौटाला और अजय चौटाला के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. शिक्षक भर्ती घोटाला में सजा होने के बाद पिता ओम प्रकाश चौटाला के साथ जेल गए अजय चौटाला के दोनों बेटे और उनकी पत्नी नैना चौटाला लगातार पार्टी में अभय चौटाला के हाथों दरकिनार हो रहे थे. दुष्यंत और दिग्विजय को पार्टी से निकालने के बाद अब इनेलो पर पूरी तरह से अभय चौटाला का कब्जा हो गया है.

इनेलो अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने प्रेस नोट जारी कर दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला सबको बताया. दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला पर गोहाना में पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. देवी लाल जयंती उत्सव के दौरान अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कराने के गंभीर आरोप लगे थे. दोनों का मामला अनुशासन समिति को सौंपा गया था जिसने जांच के बाद दोनों पर लगे आरोपों की पुष्टि की है. ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि वो खुद ये सारा तमाशा देख रहे थे और स्वयं इसके गवाह हैं फिर भी पार्टी के नियमों के हिसाब से अनुशासन समिति ने मामले की जांच की.

देवीलाल की विरासत का बंटवारा, ओम प्रकाश चौटाला का परिवार टूटा

चौधरी देवीलाल के बेटे ओम प्रकाश चौटाला के दो बेटे हैं. बड़े बेटे अजय चौटाला हैं जबकि अभय चौटाला छोटे हैं. शिक्षक भर्ती घोटाला में पिता के साथ अजय चौटाला भी सजा काट रहे हैं इसलिए पार्टी अभय चौटाला चला रहे हैं. माना जा रहा है कि अभय चौटाला ने अजय चौटाला के परिवार को पार्टी में पूरी तरह किनारे कर दिया था जिसकी वजह से देवीलाल जयंती पर बवाल हुआ और उसका आरोप अजय चौटाला के बेटों दुष्यंत और दिग्विजय पर लगा. अजय चौटाला की बीवी नैना भी राजनीति में हैं और वो डबवाली की विधायक हैं. अभय चौटाला के भी दो बेटे हैं जिसमें कर्ण चौटाला सिरसा में जिला परिषद उपाध्यक्ष हैं तो अर्जुन चौटाला के पास कोई पद नहीं है.

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Diavorce Live Updates: तेज प्रताप यादव-ऐश्वर्या राय के बीच सुलह की कोशिशें तेज, राबड़ी से मिलने पहुंचे चंद्रिका राय

Lalu Son Tej Pratap Yadav Divorce Aishwarya Rai: वृंदावन वाले बाबा के कहने पर ऐश्वर्या राय से तलाक ले रहे हैं तेज प्रताप यादव?

Tags

Advertisement