भोपाल: पूरे 22 सालों के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज यानी 12 मार्च को एक कार्यक्रम में इंदौर नगर निगम पहुंचे और इस दौरान उन्होंने मंच से फिर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि जब इशारों से ही काम हो जाते हैं तो आने की क्या आवश्यकता है. विजयवर्गीय ने कहा कि सभी लोग बोल रहे हैं कि मैं यहां पर 22 सालों बाद आया हूं, तो क्या हुआ, जब इशारों से ही यहां पर काम हो जाते हैं तो मेरे आने की क्या आवश्यकता है. उन्होंने आगे कहा कि 22 साल बाद आया हूं लेकिन मुझसे शव वाहन का उद्घाटन करवा रहे हो।
इससे पहले इंदौर में अपने कार्यालय के उद्घाटन के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि इस बार इंदौर से भाजपा 8 लाख मतों से विजयी होगी. उन्होनें कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो, लेकिन हम 8 लाख मतों से इंदौर में विजयी होंगे. इस ही साथ उन्होंने कहा कि उनकी अपनी विधानसभा में भी लोकसभा उम्मीदवार डे़ढ लाख से अधिक मतों से विजयी होगा।
आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. इससे पहले कांग्रेस से भाजपा में गए संजय शुक्ला की ज्वाइनिंग के समय संजय शुक्ला को उन्होंने कहा था कि तेरी गाली सुनी और अब तुझे ही शामिल कर रहा हूं. इसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. हालांकि बाद में संजय शुक्ला ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय मजाक में बोल रहे थे।
यह भी पढ़ें-
ऋषभ पंत की इस दिन से होगी मैदान पर वापसी, BCCI ने किया खुलासा
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…
बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर चल रहे विवाद के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…