लखनऊ, देश की थल सेना, वायुसेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती वाली अग्निपथ स्कीम का मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया. मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इस स्कीम का ऐलान करते हुए स्किम से जुड़ी जानकारी दी. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस स्कीम से सेनाओं की आयु कम होगी, यानी अभी तक यह आयु 32 वर्ष थी, जो घटकर 24 से 26 साल ही रह जाएगी. सीएम योगी ने इस योजना की सराहना करते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया है.
सीएम योगी ने कहा कि देश की युवा शक्ति को ‘अग्निवीर’ के रूप में मां भारती की सेवा का मौका देने जा रही ‘अग्निपथ योजना’ भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय का सृजन करेगी. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश की सुरक्षा के सुदृढ़ीकरण व युवाओं को मिलिट्री सर्विस का सुनहरा मौके देने के लिए ‘अग्निपथ योजना’ शुरू करने का निर्णय अत्यंत सराहनीय है. मां भारती की सेवा को उत्सुक देश के असंख्य युवाओं की ओर से प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत आभार.
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के रचनाधर्मी नेतृत्व में 8 सालों में देश के युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिली है.
अग्निपथ स्कीम के तहत सिपाहियों, एयरमैन और सेलर्स की भर्ती होगी, इनकी आयु साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए. अग्निवीरों के लिए भी मेडिकल और फिजिकल फिटनेस के नियम वही रहेंगे, जो अब तक अन्य सैनिकों के लिए होते हैं. 10वीं और 12वीं पास युवाओं को अग्निवीर के तौर पर अलग-अलग पदों पर मौका दिया जाएगा.
केंद्र देगा 10 लाख नौकरियां, योगी सरकार UP पुलिस में करेगी 40 हजार भर्तियां
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…
यूपी के बिजनौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 4…
आपको बता दें कि बिग बॉस 18 अब करणवीर का शो बन गया है. लेकिन…
प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक राजा भैया ने कहा संभल में मस्जिद का सर्वे कोर्ट…