Indian Airports On High Alert: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनातनी के बीच शनिवार को एयर इंडिया को विमान हाइजैक करने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इस कॉल के बाद भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. मुंबई स्थित एयर इंडिया के ऑपरेशन सेंटर को एक एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने धमकी दी कि एक कैरियर फ्लाइट को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाया जाएगा.
मुंबईः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 45 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने की घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की स्थिति बन आई है. सीमा पर तनातनी की खबरों के बीच शनिवार को एयर इंडिया को एक धमकी भरी कॉल मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, मुंबई स्थित एयर इंडिया के ऑपरेशन सेंटर को एक एक कॉल आया, जिसमें कॉलर ने धमकी दी कि एक कैरियर फ्लाइट को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाया जाएगा. इस कॉल के बाद भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया और सभी एयरपोर्ट्स की कड़ी सुरक्षा जांच के साथ ही वहां सुरक्षा के और कड़े इंतजाम किए गए. इस दौरान एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी चेकिंग बढ़ा दी गई और दिल्ली-मुंबई स्थित एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की सघन चेकिंग की गई.
सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया और आसपास के इलाकों की भी व्यापक जांच की. अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की फौरन खबर दें और फिलहाल कुछ दिनों अतिरिक्त सावधानी बरतें. मालूम हो कि पुलवामा हमले के बाद से ही देश में आतंकी गतिविधि बढ़ने की आशंका के मद्देजनर सभी सार्वजनिक स्थानों, एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशंस पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं जम्मू-कश्मीर के सीमांत इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. धमकी भरा कॉल मिलने के बाद ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने सभी एयरपोर्ट्स और एयरलाइन ऑपरेटर्स को निर्देश जारी किया है वे हाई अलर्ट पर रहें.
मालूम हो कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपोरा इलाके में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी जिसके बाद पाकिस्तान की दुनियाभर में निंदा हुई. भारत ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर आरोप लगाया और मांग की कि वह जैश चीफ मसूद अजहर पर कार्रवाई करे. वहीं पाकिस्तान ने उल्टा भारत पर कश्मीरियों से जुल्म करने का आरोप लगाया. फिलहाल दोनों देशों के मध्य युद्ध की स्थिति बन पड़ी है और सीमा तक सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने के साथ ही सीमांत गांवों को खाली कराया गया है.