नई दिल्ली.Indian Air Force Attacks Pakistan: पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने मंगलवार 26 फरवरी की सुबह 3.30 बजे पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकी कैंपों पर बम गिराए. इंडियन एयरफोर्स की और से हुई इस कारवाई में करीबन 200 से 300 आतंकवादी के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. आईएएफ सूत्रों के अनुसार भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी है. भारतीय वायुसेना के इस हमले में 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. बताते चले कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हुए आतंकवादी हमले में 40 से भारतीय ज्यादा जवान शहीद हुए थे. इस हमले के बाद भारतीय सेना से बदला लेने की बात की जा रही थी.
इसी बीच मंगलवार की अहले सुबह यह जानकारी सामने आई कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित आतंकी कैंपों पर हमला बोल दिया है. मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 एलओसी में घुसे और 1000 किलो के बम गिराए हैं. इस हमले के बारे में पाकिस्तान ने भी दावा किया है. भारतीय एयर फोर्स का कहना है कि मंगलवार 26 फरवरी सुबह 03.30 बजे मिराज 2000 भारतीय फाइटर जेट ने बालाकोट एलओसी के पास एक आंतकी कैंप पर बम गिराए हैं और उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया है. सूत्रों का दावा है 1000 किलो बम आतंकी कैंप पर गिराए गए हैं.
बताया जा रहा है कि इस हमले में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए. बताते चले कि भारतीय वायु सेना ने यह हमला 12 मिराज जेट की मदद से किए. इस हमले के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान आर्मी के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है. आसिफ गफूर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुजफ्फराबाद सेक्टर से भारतीय विमानों की घुसपैठ हुई. पाकिस्तान वायु सेना की ओर से प्रभावी प्रतिक्रिया देख भारतीय वायुसेना के विमान ने पेलोड छोड़ा. हालांकि, इसमें कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना के इस कारवाई के बाद दोनों ओर के राजनेता हाईलेवल मीटिंग में जुटे है. भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवेल मीटिंग कर रह हैं. वहीं पाकिस्तान में भी सेना और सरकार से जु़ड़े लोग बैठक कर रहे हैं.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
View Comments
Good