Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • India News Manch Punjab: पंजाब में सजा इंडिया न्यूज मंच, कांग्रेस नेता पवन बंसल और बीजेपी सांसद किरण खैर समेत पहुंचे कई दिग्गज नेता

India News Manch Punjab: पंजाब में सजा इंडिया न्यूज मंच, कांग्रेस नेता पवन बंसल और बीजेपी सांसद किरण खैर समेत पहुंचे कई दिग्गज नेता

India News Manch Punjab: पंजाब में आयोजित इंडिया न्यूज मंच में प्रदेश के कई दिग्गज नेता पहुंचे जिसमें बीजेपी सांसद किरण खैर, कांग्रेस नेता पवन बंसल, आम आदमी पार्टी से शामिल हुए कुल्तार संधावा, शिरोमणी अकाली दल से बीबी हरजिंदर कौर, भाजपा से ही मास्टर मोहन लाल और शिरोमणी अकाली दल तक्साली से बॉबी बादल शामिल रहे.

Advertisement
India News Manch Punjab
  • May 2, 2019 1:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चंडीगढ़: शहीदों की धरती कही जाने वाले पंजाब की समस्याओं और लोकसभा चुनाव के दौरान पंजाब का सियासी माहौल समझने के लिए इंडिया न्यूज ने गुरुवार को इंडिया न्यूज पंजाब मंच का आयोजन किया जिसमें प्रदेश के पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेता, सांसदों और विधायकों ने शिरकत की. इंडिया न्यूज के मेगा पॉलीटिकल इवेंट अब की बार लिखकर दो सरकार में पंजाब की बुनियादी समस्याओं के साथ-साथ कृषि, विकास, इंफ्रास्टक्चर, लॉ एंड आर्डर, रोजगार, शिक्षा से जुड़ी नीतियां और महिलाओं की सुरक्षा जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.

छूआछूत के विषय पर चर्चा में आम आदमी पार्टी से शामिल हुए कुल्तार संधावा, शिरोमणी अकाली दल से बीबी हरजिंदर कौर, बीजेपी से मास्टर मोहन लाल और शिरोमणी अकाली दल तक्साली से बॉबी बादल. बीबी हरजिंदर कौर ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार के न्याय का आजतक उन्हें इंतजार है. वहीं शिरोमणी अकाली दल तक्साली ने कहा कि बीबी हरजिंदर कौर के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ चुनावों में अकाली दल को ऑपरेशन ब्लू स्टार क्यों याद आता है. वहीं मास्टर मोहन लाल ने कहा कि कांग्रेस के पास इस चुनाव में कोई एजेंडा नहीं है और वो सिर्फ मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं.

राष्ट्रवाद बनाम अब होगा न्याय के मुद्दे पर अगले सेशन की शुरूआत हुई जिसमें आम आदमी पार्टी की तरफ से अमन अरोड़ा, शिरोमणी अकाली दल की तरफ से डॉ सुखविंदर सुक्खी, चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन, कांग्रेस नेता गुरप्रीत सिंह और ऑल इंडिया डिफेंस ब्रदरहुड से रिटायर ब्रिगेडियर हरबंत सिंह शामिल हुए. इसके अलावा बीजेपी की सांसद किरण खेर भी इंडिया न्यूज के मंच पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ हमेशा उनकी प्राथमिक्ता थी और बीजेपी सरकार ने चंडीगढ़ के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के विकास के बात करें तो बेहतर सड़कें, पानी की समस्या, नए कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण आदि सबकुछ उन्होंने पिछले पांच सालों में चंडीगढ़ को दिए हैं. किरण खेर ने कहा कि उन्होंने सांसद निधि में मिलने वाला सारा फंड चंडीगढ़ के विकास में खर्च किया है. उन्होंने कहा कि वो चंडीगढ़ को सिलिकॉन वैली बनाना चाहती हैं.

राष्ट्रवाद के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी का एजेंडा सिर्फ विकास है लेकिन राहुल गांधी जैसे लोग जेएनयू के टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े नजर आते हैं और आज वक्त की नजाकत ये कहती है कि राष्ट्रवाद पर बात होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी सच्चे राष्ट्रभक्त और राष्ट्रवादी हैं.

सनी देओल के राजनीति में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने देओल परिवार के साथ काम किया है और वो बहुत अच्छे लोग हैं. सनी देओल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सनी शर्मिले किस्म के व्यक्ति हैं लेकिन मुद्दों को लेकर वो काफी मुखर हैं.

इसके बाद कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल मंच पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि अगर वो चुनाव जीत जाते हैं तो चंडीगढ़ में मेट्रो लाना उनकी प्राथमिक्ता होगी. मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में मोदी सरकार ने कोई काम नहीं किया और ना ही पंजाब में पीएम मोदी की कोई लहर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को राष्ट्रवाद पर बीजेपी का सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.

ShivRaj Singh Chauhan at India News Manch: इंडिया न्यूज के कार्यक्रम मंच पर शिवराज सिंह चौहान बोले- राहुल गांधी दुनिया के सबसे बड़े झूठे नेता, एमपी में बीजेपी जीतेगी 29 सीटें

India News Manch Bihar: बिहार की राजधानी पटना में सजा इंडिया न्यूज का मंच, रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, चिराग पासवान समेत कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत

Tags

Advertisement