Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • India News Manch: Agriculture and Animal Husbandry Minister पुरूषोतम रूपाला बोले मोदी सरकार गांव और रोजगार के लिए कर रही है काम

India News Manch: Agriculture and Animal Husbandry Minister पुरूषोतम रूपाला बोले मोदी सरकार गांव और रोजगार के लिए कर रही है काम

India News Manch: Agriculture and Animal Husbandry Minister नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े राजनीतिक मंच, इंडिया न्यूज़ मंच पर देश के विभिन्न मुद्दों को उठाया गया. इसी क्रम में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोतम रूपाला ने भी अपने विचार रखे. पुरूषोतम रूपाला ( India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Minister ) ने इस […]

Advertisement
India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Minister
  • December 16, 2021 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

India News Manch: Agriculture and Animal Husbandry Minister

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े राजनीतिक मंच, इंडिया न्यूज़ मंच पर देश के विभिन्न मुद्दों को उठाया गया. इसी क्रम में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोतम रूपाला ने भी अपने विचार रखे. पुरूषोतम रूपाला ( India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Minister ) ने इस दौरान सरकार के रोजगार सृजन के कार्यों के बारे में चर्चा की.

आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने के लिए हो रहा काम- पुरूषोतम रूपाला

इंडिया न्यूज़ मंच के पर मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री पुरूषोतम रूपाला ने कहा कि देश अब आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने आगे कहा, “आत्मनिर्भर भारत का सपना पीएम ने देखा और इसी वजह से वह किसानों को समृद्ध बनाने के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं को लांच किया है. पीएम का मानना है कि यदि गांव समृद्ध होंगे तो किसान समृद्ध होंगे, मैं गुजरात की बात करता हूं अमूल प्रोजक्ट से 125 करोड़ रुपए गांव तक जाते है. इससे किसानों को फायदा पहुंच रहा है. किसानों को जागरूक करने के लिए गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेष और मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया, जिससे किसान काफी जागरूक हुए.”

रोजगार सृजन के लिए काम कर रहे पीएम- पुरूषोतम रूपाला

इंडिया न्यूज़ मंच के ख़ास मौके पर सवाल जवाब सत्र के दौरान पुरूषोतम रूपाला ने ग्रामीण रोजगार पर बात करते हुए कहा कि “ग्रामीण लोगों का पलायन से रोकने के लिए सरकार गांव में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है. इनमें पशुपालन, मछली पालन, मुर्गा फार्म और बकरी पालन के जरिए भी लोगों की आमदनी बढ़ रही है. पशु से उत्पादित दूध में भारत आज दुनिया भर में नंबर वन है.”

खेती में अधिक लगती है छोटे किसानों की लागत- पुरूषोतम रूपाला

पशुपालन क्षेत्र में रोजगार सृजन पर बात करते हुए पुरूषोतम रूपाला ने बताया कि “पशुपालन के क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार मिल रहा है. छोटे किसानों की लागत खेती करने में अधिक आती है. इसे कम करने के लिए बड़े किसानों के साथ साझेदारी कर लागत को कम किया जा रहा है.”

यह भी पढ़ें:

Captain Varun Singh Last rites: भोपाल लाया गया ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर

India News Manch Agriculture and Animal Husbandry Today in India पीएम ग्रामीण स्तर पर रोजगार सृजन करने के लिए काम कर रहे हैं : रूपाला

Tags

Advertisement