नई दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में मतदान पूरा होने के बाद सभी की दिलचस्पी इस बात पर है कि इन पांचों राज्यों में सरकार किसकी बन रही है? इंडिया न्यूज़-जन की बात एग्जिट पोल (India News Jan Ki baat Exit Poll) में अनुमान है कि यूपी में फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है। 403 सीटों पर किए गए पोल में बीजेपी+ 222-260, SP+ 135-165, BSP 04-09, कांग्रेस 01-03 जबकि अन्य को 03-04 सीटें मिलती दिख रही हैं। यानी एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में जनता ने समाजवादी पार्टी को रिजेक्ट कर दिया और फिर से सत्ता की चाबी बीजेपी को दे रही है। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी+ को 40-42% SP+ 34-36%, BSP 13-16%, कांग्रेस 04-06% जबकि अन्य को 04-05% वोट जाता दिख रहा है।
उत्तराखंड की बात करें तो इंडिया न्यूज़-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक वहां बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है… 70 सीटों पर किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को 32-41, कांग्रेस को 27-35, AAP को 00-01 सीट, BSP को 00-01, जबकि अन्य को 00-03 सीटें मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में बीजेपी को 39.2-42.6, कांग्रेस को 38.8-41.4, AAP 06-09%, BSP 03-05% और अन्य को 07-08% वोट मिलते नजर आए। यानी देवभूमि में कड़े मुकाबले के बीच BJP की वापसी की संभावना दिख रही है।
वहीं पंजाब में भगवंत मान CM बन सकते हैं… इंडिया न्यूज़-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सरकार बन रही है। 117 सीटों पर हुए पोल में AAP को 60-84 सीटें मिल रही हैं। यानी कांग्रेस के हाथ से एक और राज्य निकल सकता है।सर्वे में कांग्रेस को 18-31, शिरोमणि अकाली दल को 12-19 जबकि बीजेपी+ 03-07 सीट मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में AAP को 39-43%, कांग्रेस 23-26%, शिरोमणि अकाली दल 22-24.5%, बीजेपी+ 06-08% वोट जबकि अन्य 05-06% वोट मिलते दिख रहे हैं।
इंडिया न्यूज़-जन की बात एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है और वहां कांटे की टक्कर है।
यहां 40 सीटों पर किए गए एग्जिट पोल में बीजेपी को 13-19, कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन को 14-19, AAP को 01-02 सीट, MGF और TMC गठबंधन 03-05, जबकि अन्य को 01-03 सीटें मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में बीजेपी को 31-33%, कांग्रेस और गोवा फॉरवर्ड पार्टी गठबंधन को 29-31%, AAP 13-16%, MGF और TMC गठबंधन को 07-09% और अन्य को 14-20% वोट मिलते नजर आए।
मणिपुर की 60 सीटों पर भी इंडिया न्यूज़-जन की बात ने एग्जिट पोल किया। जिसमें पाया गया कि वहां बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो है लेकिन उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिल रहा है। एग्जिट पोल में बीजेपी को 23-28, कांग्रेस को 10-14, NPP को 07-08, NPF को 05-08, JDU 05-07 जबकि IND को 02-03 सीटें मिलती दिख रही हैं। वोट शेयर में बीजेपी को 34-38%, कांग्रेस को 26-30%, NPP को 06-07%, NPF को 08-09%, JDU 07-09%, IND 06-08%, जबकि अन्य को 05-07% वोट मिलते नजर आ रहे हैं ।
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…