राजस्थान: Jaipur Congress Rally जयपुर में कांग्रेस पार्टी ने महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया. इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य बड़े नेता पहुंचे. इस रैली में कांग्रेस ने मोदी पर निशाना साधा. इस रैली में एक तरफ जहां राहुल गाँधी ने हिन्दू और हिंदूवादी में अंतर समझाया तो वहीं दूसरी तरफ सोनिया गाँधी ने किसानों और महंगाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी पे हमला बोला.
हिंदूवादी की सत्ता को हटाकर हिन्दुओं की सत्ता को लाना है: राहुल गांधी
राहुल गाँधी ने कहा की हिंदूवादी को सत्य से कुछ लेना देना नहीं है. हिन्दू सत्य की खोज में कभी नहीं झुकता है लेकिन हिंदूवादी नफरत से भरा होता है. राहुल ने कहा कि आप सभी हिंदू हैं. हिंदूवादी सत्ता के भूखे होते हैं. 2014 से हिंदूवादी सत्ता में हैं, हिंदू सत्ता से बाहर हैं. हमें इन हिंदूवादी को हटाकर हिंदुओं को सत्ता में लाना है.
हिंदू वही जो दूसरे से गले मिला कर चले, ना की गोडसे की तरह
जयपुर में महंगाई के खिलाफ आयोजित रैली में राहुल गांधी मुद्दे से हटकर हिंदू और हिंदूवादी के बीच का अंतर समझाया. उन्होंने कहा कि जो हिंदू धर्म को मानता है लेकिन हिंदूवादी किसी धर्म को नहीं मानता. हिंदूवादी सिर्फ हिंसा में विश्वास रखता है. उन्होंने खुद को हिंन्दू बताया और अहिंसा में विश्वास रखने वाला बताया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदूवादी था. आगे उन्होंने ये भी कहा की अभी की केंद्र सरकार हिंदूवादी है जिसका काम सिर्फ आपस में हिंसा करवाना है. ये लोग सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
प्रियंका गांधी का केंद्र और मोदी सरकार पर हमला
महंगाई के खिलाफ रैली में प्रियंका गांधी ने कहा केंद्र सरकार जनता के लिए नहीं बल्कि सिर्फ गिने, चुने उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. केंद्र की सरकार झूठ, लालच और लूट वाली है. पीएम मोदी विदेश यात्रा में व्यस्त रहते इसलिए किसानों की बात सुनने के लिए उनके पास समय नहीं होता. प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हजारों करोड़ रुपए विज्ञापन में खर्च कर रही है, लेकिन वही सरकार किसानों को खाद दिलाने में मदद नहीं कर पा रही.
प्रियंका गांधी ने महंगाई और रोजगार पर उठाये सवाल
प्रियंका गांधी ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत लगभग 1000 रुपये है, सरसों के तेल की कीमत 200 रुपये प्रति लीटर है, पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं और आम जनता की परेशानियों को कोई नहीं सुन रहा है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा की सरकार चुनाव के वक्त चीन और पाकिस्तान और अन्य देशों की बारे में बात करेगी लेकिन रोजगार और महंगाई की बात नहीं करेगी. आखिर देश में महंगाई और बेरोजगारी क्यों?
India Vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोस्टांस ने अपने पहले…
कजाकिस्तान विमान हादसे के बाद केबिन का बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो…
मौसम विभाग ने अनुसार, पश्चिमी ऊफान के कारण दिल्ली समेत ई राज्यों में हल्की बारिश…
पटियाला के सातवें महाराज भूपिंदर सिंह के हरम की चर्चा विदेशों में भी होती थी।…
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खेल परिसर की…
म्यांमार में कई महिलाएं देह व्यापार करने पर मजबूर हैं। इसमें डॉक्टर- टीचर और नर्स…