नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में गुरुवार 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर सुबह 6 बजे से मतदान जारी है. देशभर से लोग अपने वोट की महत्वता समझते हुए सुबह से ही वोट करने पहुंच रहे हैं. महाराष्ट्र में पहले चरण में आज 7 सीटों पर मतदान हो रहा है. महाराष्ट्र की 48 में से जिन 7 सीटों पर वोटिंग हो रही है वो इस प्रकार है- वर्धा, रामटेक, नागपुर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर. महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट काफी अहम है जहां से नितिन गडकरी एक बार फिर मैदान में हैं. इस सीट पर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं.
लोकसभा की 543 सीटों पर सात चरण में मतदान होगा. वोटिंग के नतीजे 23 मई, गुरुवार को आएंगे. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप महाराष्ट्र के मतदाता अपना कीमती वोट किस प्रकार डालें. मतदान केंद्र पर वोट डालने जाने से पहले आप यह जरुर जांच लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप वोट नहीं डाल पाएंगे.
यह है विदर्भ की कुल सात सीटों पर मतदाताओं की संख्या इस प्रकार है. भंडार-गोंदिया-2184 मतदान केंद्र, कुल मतदाता-18 लाख 8 हजार, गढ़चिरोली-चिमूर-1881 मतदान केंद्र, कुल मतदाता 15 लाख 80 हजार, चंद्रपुर-2193 मतदान केंद्र, कुल मतदाता 19 लाख 8 हजार, यवतमाल-वाशिम- 2206 मतदान केंद्र, कुल मतदाता 19 लाख 14 हजार, वर्धा- 2026 मतदान केंद्र, कुल मतदाता-17 लाख 41 हजार, रामटेक – 2364 मतदान केंद्र, कुल मतदाता 19 लाख 21 हजार, नागपुर-2065 मतदान केंद्र, कुल मतदाता 21 लाख 60 हजार है.
महाराष्ट्र की इन 7 सीटों पर हो रहा है मतदान
महाराष्ट्र (लोकसभा सीट) | बीजेपी और शिवसेना | कांग्रेस और एनसीपी | अन्य |
वर्धा | रामदास चंद्रभानजी तडस (बीजेपी) | चारुलता खजानसिंग टोकस (कांग्रेस) | |
नागपुर | नितिन गडकरी (बीजेपी) | नाना पटोले (कांग्रेस) | मोहम्मद जमाल (बीएसपी) |
रामटेक | कृपाल बालाजी तुमाने (शिवसेना) | किशोर उत्तमराव गजभिये (कांग्रेस) | सुभाष धर्मदास गजभिये (बीएसपी) |
भंडारा-गोंदिया | सुनील बाबूराव मेढे (बीजेपी) | पंचबुद्धे नाना जयराम (एनसीपी) | |
गढ़चिरौली-चिमूर | अशोक महादेव राव नेते (बीजेपी) | नामदेव दल्लाउजी उसेंदी (कांग्रेस) | हरिंचंद्र नागोजी मंगम(बीएसपी) |
चंद्रपुर | अहिर हंसराज गंगाराम (बीजेपी) | सुरेश नारायण धनकोर (कांग्रेस) | सुशील सेगो जी वासनिक (बीएसपी) |
यवतमाल-वशिम | भावना गावली पुंडलीकराव (शिवसेना) | ठाकरे माणिकराव गोविंदराव (कांग्रेस) | अरुण सखाराम (बीएसपी) |
महाराष्ट्र की जिन सात सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं, उनमें कुल 1.30 करोड़ मतदाता हैं. कुल 116 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस बात अच्छी बात ये है कि मतदान केंद्र पर आप पहुंच गए हैं और अपना आईडी कार्ड भूल गए हैं और मतदाता सूची में आपका नाम दर्ज है तो घबराने की बात नहीं है. आप को वोट डालने दिया जाएगा. मतदान के दौरान यदि किसी ईवीएम या वीवी पैट में किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी आती है तो उसे तत्काल बदला जाएगा.
जानें इन सीटों पर अपना वोट कैसें डालें
– अपने मतदान केंद्र का पता लगाएं: अपने फोन में EPIC टाइप करके अपना वोटर आईडी नंबर लिखें और 51969 या 166 पर भेज दें. एक एसएमएस वापस मिलेगा जिसमें पोलिंग बूथ का नाम और उसका स्थान होगा.
– वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें: फोन से ECI स्पेस अपना एपिक नंबर यानि वोटर कार्ड नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करें या अपना एसटीडी कोड लगाकर वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करें.
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…
यूपी में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट के रहे। 65 फीसदी वाले…