Inkhabar logo
Google News
INDIA Alliance Seat Distribution: जनवरी के पहले हफ्ते में INDIA गठबंधन करेगी सीटों के बंटवारे पर औपचारिक चर्चा, सूत्रों ने दी जानकारी

INDIA Alliance Seat Distribution: जनवरी के पहले हफ्ते में INDIA गठबंधन करेगी सीटों के बंटवारे पर औपचारिक चर्चा, सूत्रों ने दी जानकारी

नई दिल्ली: कांग्रेस सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance Seat Distribution) जनवरी के पहले हफ्ते में सीट बंटवारे लेकर औपचारिक बाचतीच शुरु करेगा. बता दें कि 19 दिसंबर को इंडिया की बैठक हुई थी, जिसमें इसे लेकर अहम बातों पर चर्चा हुई थी. पर उस वक्त सीटों का मामला साफ नहीं हो पाया था. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है. वहीं, गठबंधन की अन्य पार्टियां इससे सहमत नहीं हैं.

कौन होगा पीएम पद का उम्मीदवार?

बता दें कि इंडिया (INDIA Alliance Seat Distribution) ने अभी अपना पीएम पद का उम्मीदवार भी घोषित नहीं किया है. हाल ही में हुई गठबंधन की बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रधानमंत्री के पद का उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव रखा था. बैठक में मौजूद कई नेता ममता के इस प्रस्ताव के पक्ष में थे. वहीं, कई नेताओं को ये बात नहीं पसंद आई. इसके बाद से ही पीएम पद के उम्मीदवार मुद्दे पर इंडिया गठबंधन ने चुप्पी साधी हुई है.

बीजेपी की तैयारियां पूरी

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहले ही सारी तैयारियां कर ली हैं. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी की मानें तो बीजेपी इस बार अपने हर बड़े चेहरे को चुनावी मैदान में उतारने वाली है. माना जा रहा है कि बीजेपी राज्यसभा के लगभग 15-20 सांसदों को मैदान में उतार सकती है. इसके लिए पार्टी ने अपने सभी सांसदों को पहले ही लोकसभा की सीट बता दी है और सांसदों ने उनपर काम भी शुरु कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Sambit Patra Insulted Viral Video: बिन बुलाए संबित पात्रा जब गाने लगे मंच पर गाना, महिला ने छीना माइक

Tags

bjpcongresshindi newsIndiaIndia AllianceINDIA Alliance Seat DistributionINDIA Alliance Seat Distribution meetingindia newsIndia News In Hindiinkhabarlatest india news updateslatest newsNational News In HindiNews in Hindiकांग्रेस
विज्ञापन