India Alliance: इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी नहीं हुए शामिल

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार मौजूद हैं. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी आदि नेता भी मौजूद हैं. इस […]

Advertisement
India Alliance: इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू, उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी नहीं हुए शामिल

Deonandan Mandal

  • January 13, 2024 1:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और ममता बनर्जी शामिल नहीं हुए हैं, लेकिन इस बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार मौजूद हैं. इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी आदि नेता भी मौजूद हैं. इस बैठक से पहले यह बताया गया था कि गठबंधन को मजबूत करने, इस गठजोड़ का संयोजक नियुक्त करने और सीट बंटवारे पर रणनीति बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी।

ममता बनर्जी क्यों नहीं हुई शामिल

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी आज की होने वाली इस बैठक में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि ममता बनर्जी पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त हैं. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में विपक्षी गठबंधन का संयोजक नियुक्त करने पर भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को संयोजक के पद पर देखना चाहता है जिसका तृणमूल कांग्रेस विरोध कर रही है।

इस तरह का डिजिटल बैठक कार्यक्रम का यह दूसरा प्रयास है, क्योंकि कुछ दिन पहले किया गया प्रयास असफल हो गया था. तृणमूल कांग्रेस के एक सूत्र के मुताबिक शुक्रवार शाम को इस बैठक के बारे में पार्टी को सूचित किया गया था, चूंकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कुछ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्त हैं, इसलिए इस बैठक में वह शामिल नहीं हो सकेंगी।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement