• होम
  • राजनीति
  • चंद्रशेखर आजाद मुस्लिमों के बन रहे थे हितैषी, अब मुस्लिम सांसद ने ही जमकर धोया

चंद्रशेखर आजाद मुस्लिमों के बन रहे थे हितैषी, अब मुस्लिम सांसद ने ही जमकर धोया

Lucknow: भीम आर्मी के मुखिया और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद का नमाज से जुड़े बयान चर्चाओं में है. उन्होंने कहा था कि कांवड़ यात्रा के दौरान दस दिन तक रास्ते बंद रहते हैं, लेकिन सरकार को दिक्कत 20 मिनट की नमाज पढ़ने से है. चंद्रशेखर के इस बयान का अब कांग्रेस नेता […]

chandrashekhar azad
inkhbar News
  • July 8, 2024 10:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

Lucknow: भीम आर्मी के मुखिया और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद का नमाज से जुड़े बयान चर्चाओं में है. उन्होंने कहा था कि कांवड़ यात्रा के दौरान दस दिन तक रास्ते बंद रहते हैं, लेकिन सरकार को दिक्कत 20 मिनट की नमाज पढ़ने से है. चंद्रशेखर के इस बयान का अब कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने आपत्ति जताई है.

सड़क पर सिर्फ सरकार का हक: इमरान मसूद

दरअसल 30 जून को नगीना सीट से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर हमला बोला था और मुस्लिमों के प्रति सरकार के दोहरे चरित्र को दर्शाने की कोशिश की थी. चंद्रशेखर के बयान पर सरकार की ओर से कोई खास स्पष्टीकरण नही आया है लेकिन विपक्ष की कांग्रेस पार्टी के सांसद इमरान मसूद ने इस बयान को गलत बताया और कहा, ” मुस्लिमों का इस तरह सड़क पर नमाज पढ़ना अल्लाह को कुबूल नही है. पाबंदी के बाद यदि सड़क पर नमाज पढ़ी जाती है तो वो जायज नही है, क्योंकि सड़क का मालिकाना हक सरकार के पास है और जबरन किसी चीज पर हक जताना अल्लाह को कतई पसंद नही है.”

चंद्रशेखर का सवाल चंद्रशेखर से करें: इमरान मसूद

इमरान मसूद से अधिक सवाल चंद्रशेखर के बारे में पूछने पर उन्होंने चंद्रशेखर का सवाल चंद्रशेखर से करने को कहा. इमरान मसूद ने इसके अलावा लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए हिंदुत्व के बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया.

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद देश के मुसलमानों को अपनी तरफ करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. नगीना सीट पर हुई चंद्रशेखर की जीत में मुस्लिम मतदाताओं ने अहम भूमिका निभाई थी. इसलिए पूरे देश के मुस्लिमों का विश्वास यदि जीतना है तो चंद्रशेखर को उनके हक बात इसी तरह उठानी पड़ेगी.

रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन की सेना ने राष्ट्रगान की धुन बजाकर किया स्वागत
हरियाणा में हुड्डा का ऐलान, दुष्यत साथ दें तो राज्यसभा सीट जेजेपी को दे देंगे!