नई दिल्ली, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में मची सियासी हलचल के बीच विपक्ष पर करारा हमला (Imran Khan Attacks Opposition) किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर विपक्ष को हुआ क्या है. इमरान ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से पहले ही कह दिया था कि घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि ये पूरा खेल किसी बाहर दखलंदाज़ी के चलते खेला जा रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है. आज पाकिस्तान में संसद भंग कर दी गई है. इस सियासी उठापटक के बाद इमरान खान ने कहा कि विपक्ष को इस बात का अंदाजा ही नहीं है कि उनके साथ आखिर क्या हुआ है. इमरान ने कहा कि उन्होंने अपने समर्थकों से पहले ही कह दिया था कि घबराएं नहीं. उन्होंने कहा कि ये पूरा खेल किसी बाहर दखलंदाज़ी के चलते खेला जा रहा है. इमरान ने आगे कहा कि उन्होंने जो फैसला लिया है, उससे विपक्ष घबरा गया है.
पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अब तक विपक्ष इस बात से बेखबर है कि आखिर क्या हुआ है.
इस पूरे घटनाक्रम पर पाकिस्तान की आर्मी ने कहा कि मुल्क में आज जो भी सियासी खलबली हुई है, वो पूरी तरह से राजनीतिक है, इमसें आर्मी का कोई भी दखल नहीं है. आर्मी की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि, “इस समय जो भी हो रहा है, उसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है”. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक बाबर इफ्तिखार ने कहा कि हम इस घटनाक्रम से बहुत दूर हैं, हमारी इसमें कोई दखलंदाज़ी नहीं है.
बता दें सेना ने 73 से अधिक वर्षों के पाकिस्तान के इतिहास में आधे से अधिक समय तक देश पर शासन किया है. बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पिछले हफ्ते दो बार प्रधानमंत्री इमरान खान से ख़ास मुलाक़ात की थी.
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…