नई दिल्ली, Punjab पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे की मुश्किलें बढ़ गई है. अब भूपिंदर एस हनी को 11 फ़रवरी तक ईडी की हिरासत में रहना होगा। जालंघर की एक अदालत ने शुक्रवार को सीएम चन्नी के भतीजे को ईडी की हिरासत में भेजा था, जिसके बाद उनसे कई घंटे पूछताछ हुई थी. पूछताछ में ये सामने आया कि सीएम चन्नी के भतीजे का अवैध बालू खनन से गहरा कनेक्शन है और उसने इसी के जरिए करोड़ो रूपए कमाए थे. इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि भूपिंदर एस हनी के पॉलिटिकल कनेक्शन थे, जिसके जरिए वह अधिकारीयों के ट्रांसफर के खेल से पैसा कमाता था.
ईडी ने आशंका जताई हैं कि हनी ने करीब 3 करोड़ से ज़्यादा रूपये ट्रांसफर-पोस्टिंग के जरिए कमाए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि सर्च के दौरान सीएम चन्नी के भांजे ने अपने बयान में कहा था कि लुधियाना में मिले 4.09 करोड़ रुपये, संदीप कुमार के ठिकाने पर मिले 1.99 करोड़ रुपये और मोहाली में मिले 3.89 करोड़ रुपये का संबंध उससे है. इसके साथ ही भूपिंदर एस हनी ने खुद इस बात को कबूला है कि उसने ये सभी पैसे माइनिंग से जुड़ी फाइलों को क्लीयर कर और अधिकारियों का ट्रांसफर करवा कर बनाए हैं.
आपको ज्ञात हो कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने 18 जनवरी को कथित रूप से अवैध बालू खनन से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में मुख्यमंत्री चन्नी के भांजे के ठिकानो पर छापेमारी की थी. इस दौरान जाँच एजेंसियों को भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) के ठिकानो से 7.9 करोड़ रुपये, जबकि उससे जुड़े संदीप कुमार नाम के व्यक्ति के परिसर से लगभग दो करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे. इसके बाद ED ने 3 फ़रवरी को भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) को इस मामलें में गिरफ्तार किया था.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ में राही का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को अचानक शो…
लोग आज के समय में एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ भी कर रहे हैं। कुछ…
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…