IAF Strikes POK: भारतीय वायु सेना ने पुलवामा में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों का बदला ले लिया है. आज सुबह 3:30 बजे भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 एलओसी में घुसे और 1000 किलो के बम गिराए जिसमें 200 से 300 आतंकियों के मारे जानें की खबर है.
नई दिल्ली. Indian Air Force Attacks POK: पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने मंगलवार को सुबह 3:30 बजे पाकिस्तान में मौजूद आंतकी ठिकानों पर बम गिराएं जिसमें 200 से 300 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मानें तो भारतीय सेना द्वारा ये हमले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के बालाकोट, चिकोठी, मुजफ्फराबाद और ख़ैबर पख़्तूनख़्वा पाकिस्तान में किया है. भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस 21 मिनट की स्ट्राइक में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आंतकी लॉन्च पैड नष्ट हो गए. भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 एलओसी में घुसे और 1000 किलो के बम गिराए. पीओके पर हवाई हमले के वक्त मिराज 2000 की ताकत इतनी थी कि पाकिस्तान का फाइटर प्लेन एफ 16 दुम दबाकर भाग गया.
सूत्रों की मानें तो भारतीय वायु सेना की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना ने एफ 16 को भारतीय वायुसेना मिराज 2000 के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए उतारा था, लेकिन भारतीय वायु सेना की कार्रवाई देख वापस लौट गया. सूत्रों की मानें भारतीय वायुसेना के इस हमले को लेकर पाकिस्तान ने हाईकमीशन मीटिंग बुलाई गई है. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद ही भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पूरी योजना 24 घंटे के अंदर तैयार कर ली थी. पुलवामा में हुए इस आंतकी हमले में भारत के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हुए थे. पुलवामा में हुए इस आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर एक नहीं बहस छिड़ गई था. पाकिस्तान के इस नापाक हरकत के विरोध में भारत की तरफ से कई देश भी उतर आए थें. पुलवामा हमले के बाद डोनाल्ट ट्रंप ने यहां तक कह डाला था कि भारत कुछ बड़ा करने वाला है. जिसके बाद से यह अंदाजा लगाया जाने लगा था कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेगा.
Source: Air strikes in Pakistan’s Khyber Pakhtunkhwa region were based on locations provided by on ground intelligence sources. https://t.co/9BVnfSsIXB
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पुलवामा में हुए इस आंतकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए हमले के बाद पाकिस्तानी आर्मी प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विट कर भारतीय वायु सेना की घुसपैठ को बताया हालांकि गफूर ने अपने ट्विट के माध्यम से कहा है कि भारतीय वायुसेना के इस हमले से पाकिस्तान को कोई हताहत या नुकसान नहीं हुआ है.