नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक अब टल गई है। अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए इंडिया गठबंधन की नई दिल्ली में बुधवार (6 नवंबर) को बैठक होनी थी। कांग्रेस की ओर से इस बैठक को बुलाया गया था, जिसमें विपक्ष के बड़े […]
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक अब टल गई है। अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए इंडिया गठबंधन की नई दिल्ली में बुधवार (6 नवंबर) को बैठक होनी थी। कांग्रेस की ओर से इस बैठक को बुलाया गया था, जिसमें विपक्ष के बड़े नेता भाग लेने वाले थे। हालांकि, अब कई सारे नेताओं के इसमें शामिल नहीं होने के कारण बैठक को टाल दिया गया है।
दरअसल, इंडिया गठबंधन की यह बैठक ऐसे समय पर टाली गई है, जब कांग्रेस को पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में बुरी तरह हार झेलनी पड़ी है। तेलंगाना एकमात्र ऐसा राज्य रहा है, जहां कांग्रेस सरकार बनाने में कामयाब रही है। इसके अलावा हिंदी हार्टलैंड के राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सफाया हो गया है। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि कहीं न कहीं इस बैठक के टलने के पीछे हाल ही में सामने आए चुनावी परिणाम हो सकते हैं।
हालांकि, भले ही इंडिया गठबंधन के प्रमुख नेता इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए नहीं आ रहे हैं। लेकिन फिर भी यह बैठक होने वाली है। यही वजह है कि कल होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक को फिलहाल अब विपक्षी पार्टियां अनौपचारिक बैठक करार दे रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के ना आने की खबरों के बीच इंडिया गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों की वजह से इसे बीच के रास्ते के तौर पर निकाला गया है।