मैनपुरी. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है, ये तीनों ही सीटें बहुत अहम मानी जा रही हैं, क्योंकि रामपुर और खतौली दोनों ही सीटों के जनप्रतिनिधि को दो साल से ज्यादा की सज़ा हुई है ऐसे में यहाँ उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं, मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सीट खाली हो गई जिसके चलते उपचुनाव हो रहा है. ऐसे तो, तीनों ही सीटों पर उपचुनाव अहम है लेकिन इस समय मैनपुरी हॉट सीट बनी हुई है क्योंकि ये नेताजी की सीट है. मैनपुरी से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है और सपा के सारे नेता डिंपल यादव को जिताने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सपा समर्थक “आई लव यु डिंपल भाभी” शरीर पर लिखवाकर साइकल से सफर कर रहा है.
समाजवादी पार्टी डिंपल यादव को जिताने की हर सम्भव कोशिश कर रही है. ऐसे में, ये सपा समर्थक भी डिंपल यादव का समर्थन करने के लिए साइकल से सफर कर रहा है. ये समर्थक कुशीनगर से मैनपुरी तक साइकल से सफर कर रहा है. इसने अपनी साइकल पर “आई लव यु डिंपल भाभी” भी लिखा है. उसने ये संकल्प लिया है कि जब तक प्रदेश में सपा की सरकार नहीं बनती तब तक वो साइकल से सफर करेगा. उसने डिंपल यादव के समर्थन ने 700 किलोमीटर की लंबी साइकल यात्रा भी की.
गौरतलब है, अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत पर दावेदारी पेश करते हुए डिंपल यादव को यहाँ से मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने भी डिंपल यादव को चुनौती देने के लिए रघुराज सिंह शाक्य पर दांव चला है.
सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से नया वीडियो वायरल, मसाज के बाद शाही खाना खाते दिखे AAP नेता
Layoffs: अब HP करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी, Tech Companies से उठ रहा लोगों का भरोसा
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…