Advertisement

I LOVE U DIMPLE BHABHI लिखकर 700 km की साइकल यात्रा पर निकला सपा समर्थक

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है, ये तीनों ही सीटें बहुत अहम मानी जा रही हैं, क्योंकि रामपुर और खतौली दोनों ही सीटों के जनप्रतिनिधि को दो साल से ज्यादा की सज़ा हुई है ऐसे में यहाँ उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं, मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद […]

Advertisement
I LOVE U DIMPLE BHABHI लिखकर 700 km की साइकल यात्रा पर निकला सपा समर्थक
  • November 23, 2022 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है, ये तीनों ही सीटें बहुत अहम मानी जा रही हैं, क्योंकि रामपुर और खतौली दोनों ही सीटों के जनप्रतिनिधि को दो साल से ज्यादा की सज़ा हुई है ऐसे में यहाँ उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं, मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सीट खाली हो गई जिसके चलते उपचुनाव हो रहा है. ऐसे तो, तीनों ही सीटों पर उपचुनाव अहम है लेकिन इस समय मैनपुरी हॉट सीट बनी हुई है क्योंकि ये नेताजी की सीट है. मैनपुरी से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा है और सपा के सारे नेता डिंपल यादव को जिताने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सपा समर्थक “आई लव यु डिंपल भाभी” शरीर पर लिखवाकर साइकल से सफर कर रहा है.

सपा समर्थक का अनोखा संकल्प

समाजवादी पार्टी डिंपल यादव को जिताने की हर सम्भव कोशिश कर रही है. ऐसे में, ये सपा समर्थक भी डिंपल यादव का समर्थन करने के लिए साइकल से सफर कर रहा है. ये समर्थक कुशीनगर से मैनपुरी तक साइकल से सफर कर रहा है. इसने अपनी साइकल पर “आई लव यु डिंपल भाभी” भी लिखा है. उसने ये संकल्प लिया है कि जब तक प्रदेश में सपा की सरकार नहीं बनती तब तक वो साइकल से सफर करेगा. उसने डिंपल यादव के समर्थन ने 700 किलोमीटर की लंबी साइकल यात्रा भी की.

गौरतलब है, अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत पर दावेदारी पेश करते हुए डिंपल यादव को यहाँ से मैदान में उतारा है. वहीं, भाजपा ने भी डिंपल यादव को चुनौती देने के लिए रघुराज सिंह शाक्य पर दांव चला है.

 

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से नया वीडियो वायरल, मसाज के बाद शाही खाना खाते दिखे AAP नेता

Layoffs: अब HP करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी, Tech Companies से उठ रहा लोगों का भरोसा

Advertisement