Politics: नई दिल्ली। भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन ने संसद में एक भाषण के दौरान भारत के प्रजातंत्र के बारे में एक दिलचस्प बात की थी, उन्होंने अपने भाषण के दौरान बताया कि जब वो और सरकार के कुछ मंत्री चीन के मंत्रीमंडल से मिले और चीनियों ने उनसे भारत के प्रजातंत्र के बारे […]
नई दिल्ली। भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन ने संसद में एक भाषण के दौरान भारत के प्रजातंत्र के बारे में एक दिलचस्प बात की थी, उन्होंने अपने भाषण के दौरान बताया कि जब वो और सरकार के कुछ मंत्री चीन के मंत्रीमंडल से मिले और चीनियों ने उनसे भारत के प्रजातंत्र के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि- मैं प्रमोद महाजन हूँ, मैं भारत में लोकसभा का सदस्य हूँ, मेरी पार्टी लोकसभा में सीटों की संख्या के लिहाज़ से देश की सबसे बड़ी पार्टी है, बावजूद इसके हम विपक्ष में हैं, चीनी ने चौंकते हुए पूछा कि आप सबसे बड़ी पार्टी हैं और फिर भी विपक्ष में बैठे हैं तो प्रमोद महाजन ने जवाब दिया हाँ और उन्होंने श्रीवल्लभ पाणी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये दल देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है।
….लेकिन सरकार से बाहर रहकर सरकार को समर्थन दे रहे हैं, फिर उन्होंने लोकसभा के तीसरे सबसे बड़े दल का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये पार्टी भी सरकार में नहीं है, इसके बाद का वाक़िया ग़ज़ब का है उन्होंने रमाकांत खलप की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये अपनी पार्टी के इकलौते प्रतिनिधि हैं लेकिन सरकार में हैं। बता दें कि ये वाक़िया हिंदुस्तान के लोकतंत्र और संविधान की ख़ूबसुरती को बख़ूबी बयान करता है, जिसमे बड़े-बड़े दल विपक्ष में बैठे हैं और एक ऐसा लोकसभा सदस्य जो कि अकेला अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहा है वो सत्ता में है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव