Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Ashish Pandey Gun Case: पूर्व बीएसपी एमपी का बेटा आशीष पांडे बोला- होटल में लड़की ने की थीं अश्लील हरकतें, मुझे गलत तरीके से फंसाया गया

Ashish Pandey Gun Case: पूर्व बीएसपी एमपी का बेटा आशीष पांडे बोला- होटल में लड़की ने की थीं अश्लील हरकतें, मुझे गलत तरीके से फंसाया गया

Ashish Pandey Gun Case: दिल्ली के हयात रिजेंसी होटल में पिस्टल लहराने वाले पूर्व बीएसपी सांसद के बेटे आशीष पांडे ने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया. कोर्ट जाने से पहले उसने वीडियो जारी कर एक स्टेटमेंट दिया है जिसमें खुद को बेकसूर बताते हुए मीडिया ट्रायल के जरिए फंसाने की बात कही है.

Advertisement
Ashish Pandey Statement Before Surrender
  • October 18, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Ashish Pandey Gun Case: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में लहराने वाले बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडे ने गुरुवार को कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया. कोर्ट में आत्म समर्पण से पहले उसने एक वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है. आशीष ने कहा कि उसके खिलाफ मीडिया ट्रायल चलाकर गलत तरीके एक आतंकवादी की तरह पेश किया जा रहा है. पांडे ने कहा कि उसने अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल निकाली थी.

वीडियो में आशीष पांडे ने कहा कि उस दिन की घटना को मैं नकार नहीं रहा हूं. लेकिन यह मामला इतना बड़ा बन गया कि इसकी जानकारी मुझे 3 दिन बाद मिली. आशीष ने कहा कि इस घटना को सिर्फ एक पक्ष के नजरिए से ही दिखाया जा रहा है. अगर इस मामले की पूरी सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा जाए तो पता चलेगा कि लेडीज टॉयलेट में आखिर क्या हुआ था और वहां कौन घुसा हुआ था.

आशीष ने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि मैं अपनी सुरक्षा के लिए गन लेकर निकला था लेकिन मैंने किसी पर भी बंदूक तानी नहीं है. मेरे हाथ में जो हथियार है वह पूरे समय मेरे पीछे है. इसके अलावा मैंने उस लड़की को ना तो कोई धमकी दी और ना ही अभद्रता की. मैंने तो उस लड़की को एड्रेस तक नहीं किया. पांडे ने आरोप लगाया कि उस लड़की ने मुझे धक्का दिया और मेरी तरफ अश्लील इशारे किए. जबकि उसके दोस्त ने मुझे उल्टी सीधी बातें बोलीं.

बता दें कि होटल विवाद के बाद से बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे आशीष पांडे फरार चल रहे थे. इस मामले में दिल्ली और यूपी पुलिस पांडे की तलाश में जुटी थई. इसके बाद एक अदालत द्वारा पांडे के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. गैर-जमानती वारंट जारी होने के बाद आशीष पांडे ने गुरुवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Ashish Pandey Surrender in Court: पिस्तौल दिखाकर कपल को डराने वाले पूर्व बसपा सांसद के बेटे आशीष पांडे ने 4 दिन बाद किया कोर्ट में सरेंडर

Ashish Pandey Gun Brawl Case: BSP के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे ने अपना वीडियो वायरल होने से रोकने के लिए लोगों को किए थे मैसेज

Tags

Advertisement