Howdy Modi NRG Stadium Houston PM Narendra Modi Speech, America me Abki Baar Trump Sarkar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ टेक्सास के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान पीएम मोदी का भारतीय समुदाय द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उन्होंने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार.
टेक्सास, अमेरिका. ह्यूस्टन में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी ने गर्मजोशी से एक दूसरे से मुलाकात की और मंच साझा किया. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को दुनिया का सबसे मशहूर नेता बताया और कहा कि अमेरिका में दोबारा ट्रंप सरकार बने.
पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि आज इस मौके पर एक बहुत ही विशेष व्यक्ति हमारे साथ हैं. जिनके परिचय की कोई जरूरत नहीं है. उनका नाम पूरी दुनिया में मशहूर है. डोनाल्ड ट्रंप का नाम वैश्विक राजनीति में प्रमुखता से लिया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप नए अमेरिका का सपना लेकर चल रहे हैं. अगले चुनाव में ट्रंप दोबारा जीतेंगे और राष्ट्रपति बनेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका में अबकी बार ट्रंप सरकार.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि इस कार्यक्रम में हर समुदाय और जगह से लोग आए हैं. यहां बोस्टन से बेंगलुरु, ह्यूस्टन से हैदराबाद, शिकागो से शिमला, लॉस एंजेलिस से लुधियाना, न्यू जर्सी से न्यू दिल्ली तक के लोग मौजूद हैं. यहां इतिहास लिखा जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने मेरी अपने परिवार से मुलाकात कराई थी. आज में अपने परिवार से आपकी मुलाकात करा रहा हूं. इस समारोह में मौजूद लोग हमारा परिवार है. भारतीय लोग पूरे विश्व में मौजूद हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी को बताया भरोसेमंद दोस्त-
ट्रंप ने कहा अमेरिका के सबसे भरोसेमंद दोस्त हैं नरेंद्र मोदी. जन्मदिन और दोबारा प्रधानमंत्री बनने के लिए मेरी तरफ से बधाई. इसके साथ ही मोदी के काम की तारीफ करते हुए ट्रंप ने कहा- भारत में मोदी शानदार काम कर रहे हैं. भारतीयों ने हमारी संस्कृति समृद्ध की है और हमें अमेरिकी भारतीयों पर गर्व है.
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को अमेरिका पहुंचे जहां उन्होंने अमेरिका में ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों के सीईओ के साथ एक राउंड टेबल बैठक की. के होटल पोस्ट ओक में हुई इस बैठक में टेल्यूरियन और पेट्रोनेट के साथ लिक्विफाइड नेचुरल गैस (एलएनजी) के लिए मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.