Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • How To Vote In West Bengal in Lok Sabha Elections Third Phase: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल के मतदाता ऐसे डालें वोट, जानिए पूरी डिटेल

How To Vote In West Bengal in Lok Sabha Elections Third Phase: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में पश्चिम बंगाल के मतदाता ऐसे डालें वोट, जानिए पूरी डिटेल

How To Vote In West Bengal in Lok Sabha Elections Third Phase: लोकसभा चुनाव 2019 आज यानि मंगलवार 23 अप्रैल को 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोट डालने के लिए लोग लाइन में सुबह से लगे हैं. इस बीच जानिए पहले चरण में पश्चिम बंगाल के मतदाता ऐसे डालें वोट.

Advertisement
How To Vote In West Bengal
  • April 23, 2019 5:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. How To Vote In West Bengal: लोकसभा चुनाव 2019 की शुरूआत हो चुकी है. 23 अप्रैल यानि मंगलवार को तीसरे फेस में 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 117 लोकसभा सीटों पर वोटिंग सुबह से जारी है. तीसरे चरण का चुनाव बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, ओडिशा, असम और गोवा की कुछ सीटों पर होगा.

इन सीटों के अलावा दूसरे चरण की जिन दो लोकसभा सीटों (तमिलनाडु की वेल्लोर और त्रिपुरा की पश्चिम सीट) पर चुनाव आयोग ने मतदान टाल दिया था. उस पर भी मतदान होगा. इस तरह 15 राज्यों की 117 सीटों पर वोटिंग होगी. तीसरे फेस में पश्चिम बंगाल की 5, गुजरात की सभी 26, छत्तीसगढ़ की 7, असम की 4, बिहार की 5, गोवा की 2, कर्नाटक की 14, केरल की सभी 20, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 10, दादरा-नगर हवेली की 1, दमन व दीव- 1 सीट शामिल है. इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि मतदाता अपना कीमती वोट किस प्रकार डालें.

मतदान केंद्र पर वोट डालने जाने से पहले एक मतदाता के रूप में आपको यह जानना बेहद आवश्यक है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है अथवा नहीं. आपका नाम अगर वोटर लिस्ट में शामिल है तभी आप अपने कीमती वोट का इस्तेमाल कर पाएंगे. अगर ऐसा नहीं है तो पोलिंग बूथ पर बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी आपको वोट नहीं डालने देंगे.

मतदाता के लिए इस बार राहत की बात यह है कि अगर आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है. लेकिन आप अपना वोटर आईडी कार्ड भूल आए हैं तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. आप वोट डाल पाएंगे. निर्वाचन आयोग ने वोटर कार्ड से अलग 11 विकल्प जारी किए हैं. इनके आधार पर आप अपना कीमती वोट डाल सकते हैं.

ये है निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विकल्प इस प्रकार हैं- पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अधीन भारत के महापंजीयक से जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, केंद्र/राज्य सरकार/राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों से जारी फोटोयुक्त सेवा कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, बैंक-डाकघर से जारी फोटो युक्त पासबुक, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, एमपी, एमएलए व एमएलसी को जारी शासकीय पहचानपत्र भी ले जा सकते हैं.

जानें इन सीटों पर अपना वोट कैसें डालें
– अपने मतदान केंद्र का पता लगाएं: अपने फोन में EPIC टाइप करके अपना वोटर आईडी नंबर लिखें और 51969 या 166 पर भेज दें. एक एसएमएस वापस प्राप्त होगा जिसमें पोलिंग बूथ का नाम और उसका स्थान होगा.
– वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें: फोन से ECI स्पेस अपना एपिक नंबर यानि वोटर कार्ड नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करें या अपना एसटीडी कोड लगाकर वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करें.

चुनाव आयोग की साइट पर वोटर स्लिप डाउनलोड करने का ऑपशन भी मौजूद है. वहां से आपको अपनी वोटर स्लिप मिल जाएगी. वोटर स्लिप प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद साइट पर मौजूद वोटर सर्विस पोर्टल में इलेक्ट्रल रोल के विकल्प में जाए. फिर इस विकल्प खुलने के बाद उसमें अपना नाम, अपने पिता या पति का नाम डालें. साथ ही दिए हुए निर्देशों का पालन करें. ऐसा करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपकी वोटर स्लिप दी हुई होगी.

BJP Lok Sabha Candidate list Delhi: बीजेपी ने दिल्ली, पंजाब, एमपी और यूपी की 7 लोकसभा सीटों पर उतारे प्रत्याशी, डॉ हर्षवर्धन को चांदनी चौक और मनोज तिवारी को नोर्थ-ईस्ट दिल्ली से टिकट

Priyanka Gandhi to Contest Varanasi Lok Sabha Seat: वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर प्रियंका गांधी बोलीं- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चाहेंगे तो खुशी से लड़ूंगी

Tags

Advertisement