नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 आज यानि गुरुवार 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर सुबह 6 बजे से वोटिंग जारी है. देशभर में सभी मतदाता अपना-अपना महत्वपूर्ण वोट डाल रहे हैं. इस चरण में यूपी की कुल 80 सीटों में से 8 बागपत, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गौत्तमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, कैराना, सहारनपुर पर मतदान हो रहा है.
इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप उत्तर प्रदेश के मतदाता अपना कीमती वोट कैसे डालें. आपको मतदान केंद्र पर वोट डालने जाने से पहले एक मतदाता के रूप में यह जानना बेहद महत्वपूर्ण है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तभी आप अपना कीमती वोट डाल पाएंगे. अगर आपका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है तो पोलिंग बूथ पर बैठे चुनाव आयोग के अधिकारी आपको वोट नहीं डालने देंगे.
मतदाता के लिए इस बार एक अच्छी बात है कि यदि आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और आप घर पर अपना वोटर आईडी कार्ड भूल आए हैं तो घबराने की बात नहीं है. आप को वोट डालने दिया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने वोटर कार्ड से अलग 11 विकल्प जारी किए हैं, जिनके आधार पर आप वोट डाल सकते हैं.
ये है निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विकल्प इस प्रकार हैं- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अधीन भारत के महापंजीयक से जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, केंद्र/राज्य सरकार/राज्य सरकार एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों से जारी फोटोयुक्त सेवा कार्ड, बैंक-डाकघर से जारी फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अधीन जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज, एमपी, एमएलए व एमएलसी को जारी शासकीय पहचानपत्र भी ले जा सकते हैं.
मतदान केंद्रो पर आप किसी प्रकार की कोई परेशानी देखते हैं. आचार संहिता का उल्लंघन होते हुए देखते हैं. ऐसी परिस्थिति में आप प्रशासन द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम में शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए प्रशासन द्वारा 0120-2826033, 0120-2826055 व टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है.
उत्तर प्रदेश की इन 8 लोकसभा सीटों पर हो रहा है मतदान
उत्तर प्रदेश (लोकसभा सीट) | बीजेपी | कांग्रेस | सपा/बसपा/ राष्ट्रीय लोकदल |
सहारनपुर | राघव लखनपाल | इमरान मसूद | हाजी फजलुर्रहमान (बसपा) |
कैराना | प्रदीप कुमार | हरेंद्र सिंह मलिक | तबस्सुम बेगम (सपा) |
मुजफ्फरनगर | संजीव कुमार बालियान | नरेंद्र कुमार | अजीत सिंह (आरएलडी) |
बिजनौर | कुंवर भारतेंद्र सिंह | नसीमुद्दीन सिद्दीकी | मलूक नागर (बसपा) |
मेरठ | राजेंद्र अग्रवाल | हरेंद्र अग्रवाल | हाजी मोहम्मद याकूब |
बागपत | डॉ. सत्यपाल सिंह | जयंत चौधरी (आरएलडी) | |
गाजियाबाद | वीके सिंह | डोली शर्मा | सुरेश बंसल (सपा) |
गौतमबुद्ध नगर | डॉ. महेश शर्मा | डॉ. अरविंद कुमार सिंह | सतवीर (बसपा) |
जानें इन सीटों पर अपना वोट कैसें डालें
– अपने मतदान केंद्र का पता लगाएं: अपने फोन में EPIC टाइप करके अपना वोटर आईडी नंबर लिखें और 51969 या 166 पर भेज दें. एक एसएमएस वापस मिलेगा जिसमें पोलिंग बूथ का नाम और उसका स्थान होगा.
– वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजें: फोन से ECI स्पेस अपना एपिक नंबर यानि वोटर कार्ड नंबर लिखकर 1950 पर मैसेज करें या अपना एसटीडी कोड लगाकर वोटर हेल्पलाइन 1950 पर कॉल करें.
बिहार में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे शनिवार दोपहर घोषित किए गए,…
क्या आपने 52 करोड़ रुपये का केला देखा है क्या ? चौंकिए मत..ये सच है।…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की शल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो…
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…