पटना : जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार को लेकर चल रही तनातनी के बीच एक नया बयान सामने आया है. पार्टी छोड़ने की अटकलों को उपेंद्र कुशवाहा ने साफ नकार दिया. कुशवाहा ने कहा कि ‘नीतीश कुमार हमारे बड़े भाई है और हम साथ है’. कुशवाहा ने कहा कि हम अपना हिस्सा छोड़कर नहीं जाएंगे. कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ऐसे बड़े भाई के कहने से छोटा भाई घर छोड़कर जाने लगे तो हर बड़ा भाई अपने छोटका भाई को घर से भगाकर बाप-दादा की पूरी संपत्ति अकेले हड़प लेगा’. कुशवाहा ने कहा कि अपना हिस्सा छोड़कर कैसे चले जाए.
बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने खुलकर उपेंद्र कुशवाहा पर हमला बोला था. सीएम ने कुशवाहा के आरोपों का खंडन किया. नीतीश ने कहा- हमारी पार्टी कमजोर नहीं हुई है ये सब झूठे आरोप है, लोग ऐसे ही अफवाह फैलाते रहते है की हमारी पार्टी कमजोर है, कोई भी कहीं नहीं जा रहा है पार्टी छोड़कर न कोई किसी पार्टी के संपर्क में है. आगे नीतीश ने ये भी कहा कि मैंन किसी को रोका नहीं है जिसकी जहां इच्छा है वे जा सकता है.
कुछ दिन पहले उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया था कि जेडीयू कमजोर हो रही है. उन्होंने कहा था कि ‘नीतीश कुमार कुछ समय से कमजोर हुए है, इससे जेडीयू कमजोर हो रही है’. जब नीतीश कुमार कमजोर हुए थे तो हम राजनीतिक रूप से उनका सहयोग किए थे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज कुछ लोग हमके गाली दे रहे है लेकिन इससे हमको कोई फर्क नहीं पड़ता. उपेंद्र कुशवाहा ने राजद पर निशाने साधते हुए कहा कि राजद के लोग नीतीश कुमार को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है.
जेडीयू नेता कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी कुछ समय के लिए भाजपा के साथ थी. पार्टी को जो ठीक लगता है उस हिसाब से अपनी रणनीति बनाती है उसके बाद निर्णय लेती है कि हमको क्या करना है. मेरे बारे में चर्चा करके क्या फायदा की हमको कहां जाना है कहां नहीं जाना है ये हम तय करेंगे की हमको कहां और किस पार्टी में रहना है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…