हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची में चार उम्मीदवारों की घोषणा की

शिमला. हिमाचल प्रदेश के चुनाव आने वाले हैं. चुनाव आयोग ने तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. यहाँ 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 26 दिन बाद यानि 8 दिसंबर को होगी. वहीं, कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. Congress releases the third list of […]

Advertisement
हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची में चार उम्मीदवारों की घोषणा की

Aanchal Pandey

  • October 22, 2022 3:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला. हिमाचल प्रदेश के चुनाव आने वाले हैं. चुनाव आयोग ने तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. यहाँ 12 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 26 दिन बाद यानि 8 दिसंबर को होगी. वहीं, कांग्रेस ने चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.

भाजपा के स्टार प्रचारक

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा,नितिन गडकरी, वीके सिंह, हरदीप पुरी, वनाथी श्रीनिवास, तेजस्वी सूर्या, दुष्यंत गौतम, अविनाश राय खन्ना, मंगल पांडे, स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सौदान सिंह, मनोज तिवारी और संबित पात्रा का नाम शामिल है, इसके अलावा इस लिस्ट में योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और पुष्कर धामी नाम भी शामिल है.

हिमाचल विधानसभा की सीटों का ब्यौरा

बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव होना है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी.

जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’ चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग, विकलांग या कोरोना संक्रमित जो वोट देना चाहते हैं लेकिन पोलिंग बूथ तक नहीं आ सकते हैं, आयोग ऐसे वोटरों के घर जाकर उन्हें मतदान की सुविधा देगा, जिससे वो अपने मत का इस्तेमाल कर पाएंगे.

 

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Advertisement