Himachal Pradesh Assembly Election Results 2017ः सलमान खान की बहन अर्पिता के ससुर अनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के टिकट पर जीते, बन सकते हैं मंत्री

सलमान खान की बहन अर्पिता खान के ससुर अनिल शर्मा मंडी विधानसभा सीट से खड़े हुए थे, जहां उन्हें करीब 9000 वोटों से जीत हासिल हुई है. उन्हें 25,202 वोट मिले वहीं कांग्रेस की चंपा ठाकुर को सिर्फ 16,701 वोट ही मिल पाए

Advertisement
Himachal Pradesh Assembly Election Results 2017ः सलमान खान की बहन अर्पिता के ससुर अनिल शर्मा हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के टिकट पर जीते, बन सकते हैं मंत्री

Aanchal Pandey

  • December 18, 2017 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मंडी. गुजराज और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का कमल खिल चुका है. इस दौरान सलमान खान की बहन अर्पिता खान के ससुर अनिल शर्मा मंडी विधानसभा सीट से खड़े हुए थे, जहां उन्हें 10885 वोटों से जीत हासिल हुई है. उन्हें  31282 वोट मिले वहीं कांग्रेस की चंपा ठाकुर को सिर्फ 21025 वोट ही मिल पाए. बता दें, 2007 और 2012 में वो कांग्रेस की तरफ से जीते थे लेकिन इस बार कांग्रेस का साथ छोड़कर उन्होंने बीजेपी का हाथ थामा था. और इस बार भी उन्होंने जीत हासिल की है. लगातार तीसरी बार वो मंडी विधानसभा चुनाव जीते हैं. इससे पहले अनिल शर्मा कांग्रेस की वीरभद्र सिंह की सरकार में हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री थे. हिमाचल चुनाव की घोषणा होते ही अनिल शर्मा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का हाथ थामा दिया. जिससे कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा था. उनका कहना था कि कांग्रेस उनके परिवार को नजरंदाज कर रही है. बता दें, उनते पिता सुखराम पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पशुपालन मंत्री थे.

हिमाचल प्रदेश वीआईपी सीटः1

सुजानपुरः ये सीट इसलिए महत्वपूर्ण रही क्योंकि भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी प्रेम कुमार धूमल यहां से चुनाव लड़ रहे थे. भाजपा हिमाचल में तो परचम लहरा चुकी लेकिन इस सीट पर कमल ना खिला सकी. धूमल के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी राजिंदर राणा ने प्रेम कुमार धूमिल को 2933 वोटों से हराकर सुजानपुर सीट पर कब्जा किया. राजिंदर राणा कभी हिमाचल भाजपा इकाई के सदस्य हुआ करते थे लेकिन लोकसभा चुनाव 2014 से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. धूमल की हार के बाद भाजपा के सामने हिमाचल में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीवार को खोजना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश वीआईपी सीट:2

मंडीः भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा ने बड़े अंतर से चुनाव जीतकर इस सीट पर कब्जा किया. अनिल ने कांग्रेस की प्रत्याशी चंपा ठाकुर को 10885 वोटों के बड़े अंतर से हराकर वहां कमल खिलाया. अनिल शर्मा पंडित सुखराम के पुत्र हैं. मंडी सीट को पंडित सुखराम की सीट भी कहा जाता है इसकी वजह पंडित सुखराम का उस सीट पर दबदबा होना भी है. अनिल शर्मा ने कांग्रेस की मजबूत प्रत्याशी चंपा ठाकुर को हराया. बता दें कि चंपा ठाकुर राज्य के स्वास्थय मंत्री कौल सिंह की बेटी भी हैं. इसलिए इस सीट पर दोनों नेताओं की साख दांव पर लगी थी.

हिमालच प्रदेश वीआईपी सीटः3

दारंगः भाजपा ने यहां से जवाहर ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया. जवाहर ठाकुर ने पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए दारंग विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. जवाहर ठाकुर ने इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर को 2158 वोटों से हराया. बता दें कि कांग्रेस के प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर अब तक कुल 9 विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत को आजमाया है. जिसमें से कौल ने 8 बार जीत दर्ज की थी.

हिमाचल प्रदेश वीआईपी सीटः4

अर्कीः भाजपा ने इस सीट पर हिमाचल प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ रत्तन पाल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था, भाजपा के रत्तन पाल सिंह सीएम वीरभद्र सिंह के आगे नहीं टिक सके. अर्की सीट पर वीरभद्र सिंह को मतगणना में शुरु से बढ़त प्राप्त रही. वीरभद्र ने भाजपा प्रत्याशी रत्तन पाल को 6051 वोटों से हराकर जीत दर्ज की.

हिमाचल प्रदेश में जीत के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ सीरीज का 19वां विकेट गिराया

गुजरात और हिमाचल में जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं के जश्न को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी LIVE

Tags

Advertisement