शपथ ग्रहण के बाद बोले सुक्खू- राज्य में 10 गारंटी लागू करेगी कांग्रेस

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल कर सरकार बना ली है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है. शपथ लेने के बाद सुक्खू ने कहा कि उनका लक्ष्य राज्य में कांग्रेस की ओर से चुनाव के समय दी गई 10 गारंटी को जल्द से जल्द लागू करना […]

Advertisement
शपथ ग्रहण के बाद बोले सुक्खू- राज्य में 10 गारंटी लागू करेगी कांग्रेस

Aanchal Pandey

  • December 11, 2022 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल कर सरकार बना ली है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली है. शपथ लेने के बाद सुक्खू ने कहा कि उनका लक्ष्य राज्य में कांग्रेस की ओर से चुनाव के समय दी गई 10 गारंटी को जल्द से जल्द लागू करना है. इन दस गारंटियों में से सुक्खू पहली कैबिनेट बैठक में ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंग. सुक्खू ने कहा कि जब वह सत्ता में आएँगे तो वह राज्य को एक पारदर्शी और ईमानदार सरकार देंगे. सुक्खू ने कैबिनेट के विस्तार के बाद ही इन गारंटी योजनाओं को क्रमबद्ध करने के लिए कहा है, इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि कैबिनेट के विस्तार होने के बाद ही यह तय किया जाएगा कि पहले कौन सी गारंटी योजना लागू की जाएगी.

कांग्रेस की गारंटियां

बता दें कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में राज्य के लिए सत्ता में आने के बाद 10 गारंटी योजनाओं का वादा किया था और कहा था कि सरकार में आने के बाद वो इन सभी गारंटियों को पूरा करेंगे. सरकार बनने के बाद अब कांग्रेस का पूरा ध्यान इसी ओर केंद्रित होने वाला है, कांग्रेस ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. सत्ता में आने से पहले पार्टी ने जिन 10 गारंटी योजनाओं को देने का वादा किया था उनमें सभी तबकों के लिए कुछ न कुछ शामिल किया गया है, इन गारंटियों में महिलाओं से लेकर युवाओं तक को रिझाने के लिए 10 गारंटी में पेंशन से लेकर रोजगार तक को शामिल किया गया है और सुक्खू का कहना है कि वो जल्द से जल्द इस दिशा में काम करना शुरू कर देंगे.

इतना ही नहीं इन दस गारंटियों में कांग्रेस ने राज्य के बागवानों को भी अपनी फसल की कीमत लगाने का मौका देने का वादा किया है, इसी कड़ी में पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए गोबर खरीदी और दूध व्यापार को भी गारंटियों में शामिल किया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने बिजली यूनिट भी फ्री देने का वादा किया है.

 

हिमाचल के सीएम बने सुखविंदर सुक्खू, प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ने कही ये बड़ी बात

FIFA WC 2022: फीफा पर पुर्तगाल के खिलाड़ियों का बड़ा आरोप, कहा- अर्जेंटीना को ट्रॉफी देने की हो रही साजिश

 

Advertisement