Hijab Row: उत्तर प्रदेश, Hijab Row: कर्नाटक के उड्डपि के एक कॉलेज से लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे पूरे कर्नाटक में फैल गया है और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को भी गरमा दिया है. यही कारण है कि अब छात्रों की शिक्षा इस धार्मिक और राजनितिक बहस का […]
उत्तर प्रदेश, Hijab Row: कर्नाटक के उड्डपि के एक कॉलेज से लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे पूरे कर्नाटक में फैल गया है और पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को भी गरमा दिया है. यही कारण है कि अब छात्रों की शिक्षा इस धार्मिक और राजनितिक बहस का शिकार हो रही है और पूरे देश में बहस होने लगी है. इस मामले में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी किया है.
कर्नाटक का हिजाब विवाद अब पूरे देश में फैलते ही जा रहा है, चाहे बंगाल हो या उत्तर प्रदेश कोई भी राज्य इस विवाद से अछूता नहीं रहा है. अब इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी करते हुए कहा कि- यह एक निजी मामला है, हम अपनी व्यक्तिगत आस्था और अपनी पसंद-नापसंद को किसी पर थोप नहीं सकते, अगर अपनी ही आस्था सब पर थोपनी है तो क्या वे भी प्रदेश के सभी कर्मचारियों या सभी लोग भगवा धारण करने के आदेश दे दें?
सीएम योगी ने आगे कहा कि स्कूल में एक ड्रेस कोड होता है, देश की व्यवस्था संविधान के मुताबिक चलती है. हम किसी देश और संस्थाओं पर अपनी व्यक्तिगत आस्था को लागू नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही, सीएम योगी ने प्रदेश में भारी बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने की बात कही.